The Sunil dutt is the best person .sir ki movies too good aur sbhi movies me koi na koi acchi chej sikhne ko milti hai jo aaj ki movies me nhi milti hai....aaj ki generation ka hone ke bawjud 60's ki movie dekhne pasnd hai because story and acting is too good
इस फिल्म के एक गीत ने मुझे यह फिल्म देखने को प्रेरित किया। *आज कल में ढ़ल गया, दिन हुआ तमाम। तूं भी सोजा, सो गई रंग भरी शाम।।* फिर जब देखा यह प्रसाद प्रोडक्शन की फिल्म है तो रोक नहीं पाया खुद को। बचपन में इनकी कई फिल्में देखी हैं। पक्का याद नहीं है पर शायद *दादी मां, मिलन* भी इसी प्रोडक्शन हाउस की है। आज के समय में यह फिल्म बहुत सारी सीख देती है। *पर सबसे महत्वपूर्ण है अपनी जबावदारी समझना और निभाना, मेहनत करना, दुख को सहने से जमीर मजबूत और सही होता है। आज हर परिवार धन दौलत देना जानता है, सच्चाई से जीने की राह नहीं बताता। झूठ फरेब से कमाया धन बाद परिवार में अनेकों झगड़ें देता है।* ❤❤❤❤❤
#बस्ती_बस्ती_परबत_परबत_गाता_जाऐ_बंजारा.. फिल्म "रेल्वे प्लेटफार्म"(1955) से हिंदी फिल्म कैरियर की शुरूआत करने वाले #सुनील_दत्त, #मोहम्मद_रफ़ी_साहब के साथ भारतीय फिल्म इंड्स्ट्रीज के सबसे निस्वार्थ-नेक़ और बेहतरीन इंसानों में शुमार किये जाते हैं। रेडियो सीलोन पर उद्घघोषक के रूप में कैरियर की शुरूआत करने वाले दत्त साहब (उर्फ बलराज दत्त) को रेडियो पर काफी लोकप्रियता हासिल हुई। यूं तो सुनील दत्त (6 जून 1929 - 25 मई 2005) के लिये मुकेश, तलत महमूद, महेन्द्र कपूर और किशोर कुमार ने काफी प्लेबैक दिया है लेकिन जब उनके सबसे मशहूर नगमों की बात होती है तो मदन मोहन द्वारा संगीतबद्ध, साहिर साहब के लिखे और #रफ़ी_साहब की दर्द भरी आवाज़ में, #रंग_और_नूर_की_बारात_किसे_पेश_करूं... फिल्म #गजल (1964) का गीत सबसे पहले जेहन में आता है। #मोह_रफ़ी_साहब ने सुनील दत्त के लिये एक से बढ़कर एक गीतों के लिए प्लेबैक दिया है जो उनके कैरियर में मील का पत्थर साबित हुऐ। #अगर तेरी जलवा नुमाई न होती...(बेटी-बेटे -1964) #तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा...(चिराग़-1969 ) #आपके पहलू में आकर रो दिये...( मेरा साया-1966) #ये वादियां ये फिज़ाऐं बुला रही हैं तुम्हें...(आज और कल) #इतनी हसीं इतनी जवां रात क्या करें...(आज और कल-1963) #न मैं भगवान हूं, न मैं शैतान हूं...(मदर इंडिया- 1957) #चाँद सा मुखड़ा क्यों शर्माया... (इंसान जाग उठा - 1959) #बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजबाला... (ख़ानदान-1965) #एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तो...(गबन-1966) #कोई बता दे दिल है जहाँ, क्यों होता है दर्द वहाँ... #खुश रहो अहले चमन...(मैं चुप रहूंगी-1962) #तेरे इश्क़ का मुझ पे हुआ ये असर है...(नागिन-1976) वगैरह- वगैरह। 1981 में कैंसर से पत्नी नरगिस दत्त की दुखद मौत के बाद सुनील दत्त ने "नरगिस दत्त मैमोरियल कैंसर फाउण्डेशन" की स्थापना की। 1968 में पद्मश्री और 1982 में बंबई के शेरिफ रहे दत्त साहब को फिल्म "मुझे जीने दो" (1964) और फिल्म "ख़ानदान (1966) के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर अवार्ड के अलावा, 1995 - फिल्म फेयर का लाइफटाइम अचीवमेण्ट अवार्ड, 1997 - स्टार स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेण्ट अवार्ड, 1998 - राजीव गान्धी राष्ट्रीय सद्भावना सम्मान, 2005 - दादा साहब फाल्के अकादमी का फाल्के अवार्ड, 2005 - आईआईएफएस लन्दन का 'भारत गौरव' सम्मान हासिल हुआ। 1984 से मुम्बई उत्तर पश्चिम लोक सभा सीट से लगातार पाँच बार सांसद रहे दत्त साहब, 2004 से 2005 तक भारत सरकार के खेल एवं युवा मामलों के कैबिनेट मन्त्री भी रहे।
Jab main Bachpan mein tha to mere dadaji is movie ke Geet ko gate the aaj kal mein Dhal Gaya din hua tamam Aaj vah iss duniya nahin hai per unki yaden is gane se hamesha taja Ho jaati hai😢😭🙏
यह फिल्म इतनी अच्छी है कि इसे बार बार देखने को जी करता है।आज कल मे ढल गया दिन हुआ तमाम व गोरी चलो न हंस की चाल जैसे सदाबहार गीत भी फिल्म को चार चांद लगा रही है।इस फिल्म को मैने पहली बार 1967 में एक टूरिंग टाकिज में देखा था जब मैं 12 वीं का छात्र था।तबसे लेकर आजतक इस फिल्म को कई बार देख चुका हूं और फिर देख रहा हूं।
बहोत गहरी बात कही भाईसाहब क्या समय था वाह ये फिल्म हमारे गाँव से आठ कीमी की दुरी पर एक सिनेमा हॉल में आठ साल की उम्र मे तीसरी कक्षा में था तब बैल गाड़ी मे बैठकर रात्रि सो नव से बाराह मे देखा था क्या समय था कम रूपयों मेभी बहोत सुकून की जिंदगी जी रहे थे अभी बहोत रुपये है लेकिन सुकून उस वक्त जैसा नहीं...
बेहद सुंदरफिल्म काल्पनिक कहानी स्वाभाविक लगती है l बहुत ही करण प्रिय संगीतl 1958 हमार जन्मतिथि जन्म से पहले यह फिल्म रिलीजहुई थीl आज 14.6.24 को देख रहा हूं l
मेरी उम्र कम है पर मुझें पुराने फिल्में बोहोत पसन्द हैं क्यों कि पुराने फिल्मों में बोहोत कुछ सीखने को मिलता है😴😔😢😢मैं ने यह फ़िल्म 3 तीन मर्तबा देखी है और 3 तीनों मर्तबा आँखों से😢😢😢😢😢आँसू😢😢😢निकले😢😢😢😢😢
मैं जब छोटी थी ना मेरे नानाजी दूरदर्शन पर पुरानी फिल्में आती थी मेरे नाना के साथ देखती थी जब से मैं इन कलाकारों से जुड़ी आज हम मोबाइल पर अपनी जो इच्छा वह देख सकते हैं और मैं पुरानी फिल्में देखती हूं
सारी फिल्म दिल को छू गई हर कलाकार को मेरा दिल से धन्यवाद मेरे जो आंसू निकले हैं वह इनके चरणों तक जाएं जिन्होंने आज कल में ढल गया ऐसी रचना की अमर हैं वह लोग महान प्रतिभा के धनी है वह लोग
💖🌻 INDIA KEE AIK BEHTAREEN FILM " BETI BETE " SUNIL DUTT KEE SHANDAR ADAKARI AUR SAROJ DEVI KEE KHOOBSOORAT ADAKARI NAY ISS FILM KO CHAR CHAND LAGA DIYE HAIN ! WAH WAH MAZA AAGAYA ! ISS FILM KO BOHAT MURTABA DAIKHA JA SAKTA HAY ! MAIREE PASANDEEDA FILM SIRF AUR SIRF BETI BETE ! COMMENTS FROM:- SHAHID RASHEED KHAN, ISLAMABAD, PAKISTAN. COMMENTS POSTED ON 14th SEPTEMBER, 2021.💖💖💖🌻🌻🌻🌻🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰
Wonderful movie it's nice to see how does they create peaceful & pleasant movie in limited budget with talented actors & actresses every person did great acting including small parts.
बहुत रूला दिया 70 साल के इस आदमी को इस फिल्म ने, इस फिल्म की जितनी तारीफ करूँ बहुत कम है एल, वी, प्रसाद की मैने बहुत फिल्मे देखी हैं यह फिल्म मुझे बहुत अच्छी लगी,
12:15 बचपन में कभी किसी के साथ ऐसा न हो प्रभु हृदय को छू लिया बहुत ही दर्द है😭😭😭15:38
🌺👣🌺👏 काश, ऐसी फिल्में ही बनती रहती तो आज देश जाने कहाँ होता, बहुत बहुत नमन के साथ प्रणाम🌺👣🌺👏
18:52 बहुत ज्यादा दर्द है गाना में जब भी सुनता हूं तो रो जाता हू ये दिल में छू गया❤😭😭😭😢
6:13 ये है सच्चे पिता जो अपनी बेटी में भी मां को देख रहे है पर आज ऐसा है नही😢
beautiful movie, great acting by everyone... beautiful voices - aaj kal main dhal gaya....
I came from that song
16:42 गुस्से में डांट भी कितना प्यार लगता है दिल में लग गया ❤😭😢
Suru se end tak rote rote sari movie dekhi h bahut hi mast movie h yaar nice good exilent
1966 मे मेने यह मूवी देखी थी आज 2022 साल के अंत मे देखी कईं बार आसु आये ऐसी मूवी देखने को नही मिल रही क्या कथानक जवाब नही
सुनील दत जी की सभी फिल्मे बहुत अच्छी हे पुरानी फिल्मो का आज की नई फिल्मे मुकाबला नही करसकती पहले की फिल्मे बहुत अच्छी बनती थी क्या फिल्मे थी 🌹🌹🌹
ये फिल्म देखकर मेरी आखू में आंसु आजाते ही इमोशनल मूवी हे बहुत अच्छी जितनी बार देखो जी नही भारत हे ❤❤❤❤❤
Really I will watch now😢
लाजवाब ,बेमिसाल ,अद्वितीय मूवी जितनी भी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम है ..ऐसी फिल्म यूट्यूब पर बनी रहनी चाहिए ..धन्यवाद ।
इस फिल्म बेटी -बेटे को बार बार देखता हूँ ..मुझे बेहद अच्छी लगती है ..धन्यवाद।
फिलम नहीं...
मेरे पुराने जख्मों को कुरेदती...एक कलेजे को कचोटती दास्तां है😪😪😪
आज कल में ढल गया,रात हुई तमाम...
ऐसी रात जो कई सदियों से कटती नहीं
इस फ़िल्म के कितने कलाकार और गायक दुनियां छोड़कर चले गए होंगे😢😢😢 पर यह फ़िल्म यादगार बना दी 😢मिस यू😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
😢😢😢
पहले के समय कलाकार और डायरेक्टर बहुत ही संवेदना भावना तक फिल्में बनाते थे अब ना ऐसे डायरेक्टर है और ना ही कलाकार
Sunil dutt sahab❤❤
Zindgeebhar.naa.bhoolaniwali.best.moovi
बहुत हीं बढ़िया फिल्म सुनील दत्त, महमूद साहब सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार धन्यवाद आपका कल्याण हो।
Very hart touching movie kitni khubsurati se Bhai bahan ka emotional flim banaye gayi hai
बहुत ही गजब की फिल्म है प्रसाद साहब ने अपना सारा तजुर्बा इस फिल्म में लगा दिया,
I will watch now 😢
Dil ❤️ chhoo liya 👌👌👌👌
Very emotional movie 👌👌💞
आज कल ऐसी फिल्में बनती कहां हैं
The Sunil dutt is the best person .sir ki movies too good aur sbhi movies me koi na koi acchi chej sikhne ko milti hai jo aaj ki movies me nhi milti hai....aaj ki generation ka hone ke bawjud 60's ki movie dekhne pasnd hai because story and acting
is too good
True😢
बहुत ही दर्द भरि कहानी, बहुत ही मानवी संवेदना को सजाया गया हैं 👌👌 जवाब नहीं
ये फिल्म ही ऐसी है मेरे आंसू नहीं रुकते है इसे देखकर .............निधीश जौहरी
God did unjust to me...I m not burned earlier to see that golden era.....what movie...
All movie of 50s 60s...r a gem in itself....
Wah..rafi.sahb.ki.avaj.kitni.mithi..mathur.hai.ji.karta.hai.sunti.hi.jau.film.lajvab.hai
Abhi dekhi ye movie.. Bohat achi thi.. ❤
Great spiritual moview Beti Beta. Thanks
भारतीय फिल्म जगत की एक बेहतरीन पुरानी मूवी मैंने यह फिल्म सन 1964 में देखी थी ,ये है मेरी .बेहद पसंदीदा मूवी ।
इस फिल्म के एक गीत ने मुझे यह फिल्म देखने को प्रेरित किया। *आज कल में ढ़ल गया, दिन हुआ तमाम। तूं भी सोजा, सो गई रंग भरी शाम।।*
फिर जब देखा यह प्रसाद प्रोडक्शन की फिल्म है तो रोक नहीं पाया खुद को। बचपन में इनकी कई फिल्में देखी हैं। पक्का याद नहीं है पर शायद *दादी मां, मिलन* भी इसी प्रोडक्शन हाउस की है।
आज के समय में यह फिल्म बहुत सारी सीख देती है। *पर सबसे महत्वपूर्ण है अपनी जबावदारी समझना और निभाना, मेहनत करना, दुख को सहने से जमीर मजबूत और सही होता है। आज हर परिवार धन दौलत देना जानता है, सच्चाई से जीने की राह नहीं बताता। झूठ फरेब से कमाया धन बाद परिवार में अनेकों झगड़ें देता है।*
❤❤❤❤❤
I can't stop my tears.
Best role played by elder sister Laxmi. Also good role by sunil dutt and mahmood.
#बस्ती_बस्ती_परबत_परबत_गाता_जाऐ_बंजारा..
फिल्म "रेल्वे प्लेटफार्म"(1955) से हिंदी फिल्म कैरियर की शुरूआत करने वाले #सुनील_दत्त, #मोहम्मद_रफ़ी_साहब के साथ भारतीय फिल्म इंड्स्ट्रीज के सबसे निस्वार्थ-नेक़ और बेहतरीन इंसानों में शुमार किये जाते हैं।
रेडियो सीलोन पर उद्घघोषक के रूप में कैरियर की शुरूआत करने वाले दत्त साहब (उर्फ बलराज दत्त) को रेडियो पर काफी लोकप्रियता हासिल हुई।
यूं तो सुनील दत्त (6 जून 1929 - 25 मई 2005) के लिये मुकेश, तलत महमूद, महेन्द्र कपूर और किशोर कुमार ने काफी प्लेबैक दिया है लेकिन जब उनके सबसे मशहूर नगमों की बात होती है तो मदन मोहन द्वारा संगीतबद्ध, साहिर साहब के लिखे और #रफ़ी_साहब की दर्द भरी आवाज़ में, #रंग_और_नूर_की_बारात_किसे_पेश_करूं... फिल्म #गजल (1964) का गीत सबसे पहले जेहन में आता है।
#मोह_रफ़ी_साहब ने सुनील दत्त के लिये एक से बढ़कर एक गीतों के लिए प्लेबैक दिया है जो उनके कैरियर में मील का पत्थर साबित हुऐ।
#अगर तेरी जलवा नुमाई न होती...(बेटी-बेटे -1964)
#तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा...(चिराग़-1969 )
#आपके पहलू में आकर रो दिये...( मेरा साया-1966)
#ये वादियां ये फिज़ाऐं बुला रही हैं तुम्हें...(आज और कल)
#इतनी हसीं इतनी जवां रात क्या करें...(आज और कल-1963)
#न मैं भगवान हूं, न मैं शैतान हूं...(मदर इंडिया- 1957)
#चाँद सा मुखड़ा क्यों शर्माया... (इंसान जाग उठा - 1959)
#बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजबाला...
(ख़ानदान-1965)
#एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तो...(गबन-1966)
#कोई बता दे दिल है जहाँ, क्यों होता है दर्द वहाँ...
#खुश रहो अहले चमन...(मैं चुप रहूंगी-1962)
#तेरे इश्क़ का मुझ पे हुआ ये असर है...(नागिन-1976) वगैरह- वगैरह।
1981 में कैंसर से पत्नी नरगिस दत्त की दुखद मौत के बाद सुनील दत्त ने "नरगिस दत्त मैमोरियल कैंसर फाउण्डेशन" की स्थापना की।
1968 में पद्मश्री और 1982 में बंबई के शेरिफ रहे दत्त साहब को फिल्म "मुझे जीने दो" (1964) और फिल्म "ख़ानदान (1966) के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर अवार्ड के अलावा,
1995 - फिल्म फेयर का लाइफटाइम अचीवमेण्ट अवार्ड,
1997 - स्टार स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेण्ट अवार्ड,
1998 - राजीव गान्धी राष्ट्रीय सद्भावना सम्मान,
2005 - दादा साहब फाल्के अकादमी का फाल्के अवार्ड,
2005 - आईआईएफएस लन्दन का 'भारत गौरव' सम्मान हासिल हुआ।
1984 से मुम्बई उत्तर पश्चिम लोक सभा सीट से लगातार पाँच बार सांसद रहे दत्त साहब, 2004 से 2005 तक भारत सरकार के खेल एवं युवा मामलों के कैबिनेट मन्त्री भी रहे।
Ryt Hamare gaurav h Dutt sahib
Puri movie mai ankho se aanshu ruke hi nahi last mai bhi Khushi ke aanshu the
Old is gold, I like this film very much have a good day 😊
बिना रोए ये फिल्म देख ही नहीं सकते। बहुत ही भावुक फिल्म है
Really I will watch
फिल्म बेटी-बेटे मैंने पहली बार सन 1964 ,में देखी थी उसके बाद बहुत बार देखी मेरी पसंदीदा ,बेहद पसंदीदा फिल्म है ।
Aaz ki filmo mai aisa imotion nahi hota hai 🧐🧐
इस फ़िल्म की नायिका जमुना का आज़ निधन हो गया है,उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि
💖🌻 SUNIL DUTT WAS A GREAT HERO AND HE WAS A NICE MAN 🌻💖
waj wah bhot khub isi kaaran se purani film dekhta hu mai 👍👌👏👏👏👏👏👏👏
Wah.kya.geethai.in.geeto.mai.dub.jane.ko.ji.chahta.hai
Me rona rok nahi pata jab men film dekhtahu
Ssch keh rha hu puri muvei rote rote dekhi h--so painful story--muvei banane wale ko koti koti pradam
30 vaar ye film dekhi sachi buhat piyari film akhon se pani nhi rukta ye film dekh kr
Jab main Bachpan mein tha to mere dadaji is movie ke Geet ko gate the aaj kal mein Dhal Gaya din hua tamam Aaj vah iss duniya nahin hai per unki yaden is gane se hamesha taja Ho jaati hai😢😭🙏
8 वर्ष पूर्व देखीं थी आज फिर वहीं गाना याद आ गया!!आज कल मे डल गया
Kitni achi movie bani thi pehle, superb acting all
Jitni sundar move
Utna hi sundar Rafi
Sahab ka Song ❤
1:14:33 😥😥👌👌very💜 emotional💜💜💜💜💜💜 🎵🎵🎵song🎵🎵🎵 AAJ KAL MEI DHAL GAYAA DIN HUAA THAMMAM THU BHI SOJA SOGAYI RANG BHARI SHAAM🎧🎧🎧💜💫✨🎧🎧
Golden era of hindi films and music. Very nice film.
From Bangladesh We love you Lata Ji, such a loss for the subcontinent!!! ❤️❤️❤️
Hi
Pp
यह फिल्म इतनी अच्छी है कि इसे बार बार देखने को जी करता है।आज कल मे ढल गया दिन हुआ तमाम व गोरी चलो न हंस की चाल जैसे सदाबहार गीत भी फिल्म को चार चांद लगा रही है।इस फिल्म को मैने पहली बार 1967 में एक टूरिंग टाकिज में देखा था जब मैं 12 वीं का छात्र था।तबसे लेकर आजतक इस फिल्म को कई बार देख चुका हूं और फिर देख रहा हूं।
बहोत गहरी बात कही भाईसाहब क्या समय था वाह ये फिल्म हमारे गाँव से आठ कीमी की दुरी पर एक सिनेमा हॉल में आठ साल की उम्र मे तीसरी कक्षा में था तब बैल गाड़ी मे बैठकर रात्रि सो नव से बाराह मे देखा था क्या समय था कम रूपयों मेभी बहोत सुकून की जिंदगी जी रहे थे अभी बहोत रुपये है लेकिन सुकून उस वक्त जैसा नहीं...
@@mustakahmadmaqrani8582 जी सही कहा आपने।
Very good movie, Bahut Achhi Story Hai.
Iss flim ne bachpan ki yaad dila de
आज के समय ऐसी सुंदर मूवी बनना असंभव है
2024 me kon kon dekh raha hai super personality legend hero Sunil dutt Sahib ji ❤❤❤❤
ऐसा लगता है हिंदुस्तान में तब भी ज्यादातर वयस्क नीच और निर्दयी थे ।
दिन है 20/December/2020
रात के 1:20Am को ये देखर सो रा हु।
देखते किसी जनम में दुबारा ऐसी फ़िल्म दुबारा देखने को मिलती है या नहीं?
Bahut acchi picture banai hai fantastic ❤😂🎉
2021 Mai ye. Movie kon dekra h
18:22 i miss my elder sister nd yonger brother😢😢❤❤
बेहद सुंदरफिल्म काल्पनिक कहानी स्वाभाविक लगती है l बहुत ही करण प्रिय संगीतl 1958 हमार जन्मतिथि जन्म से पहले यह फिल्म रिलीजहुई थीl आज 14.6.24 को देख रहा हूं l
Aaj kal me dhal gaya lajawab songh
मेरी उम्र कम है पर मुझें पुराने फिल्में बोहोत पसन्द हैं क्यों कि पुराने फिल्मों में बोहोत कुछ सीखने को मिलता है😴😔😢😢मैं ने यह फ़िल्म 3 तीन मर्तबा देखी है और 3 तीनों मर्तबा आँखों से😢😢😢😢😢आँसू😢😢😢निकले😢😢😢😢😢
आंसु आ गया इतना दर्द भरी कहानी को देखते हुए रूह तक कांप रहे हैं इस फिल्म को देखकर ♥️
Ek
एकदम सच कहा भाई जी
@@sureshsutrakar4693 seen all vhjou
इस संसार में बहुत लोग जो जीवन भी ऐसा होता है
Most 😢😢😢😢terrific scenes I have scene ever
Where is Rafisahab there is always Positivity and Progress. All films in which Rafisahab sang were hit .Jai ho World greatest Karmayogi .
Kaas aisi movie fir s bane ۔۔۔۔Dil ko Cho gya awesome
क्या फिल्म है भाई रोना आ गया यार 12/07/2024 पुरानी फिल्म खजाना है सब कलाकार दुनिया से जा चुके है सब को शत शत नमन
50 saal ke baad aaz bhot achchifilm dekhi is film ko kabhi pura pariwaar baith kar dekhta tha telivision pe 😀😁😂😁👍👌👏👏👏👏👏👏👏👏👏
Aajkal bhi ase hi film banani chahiye
Sunil Dutt is handsome.
एक बार अवश्य देखें, आंसू न आ जाएं तो कहना। जाने कहां गए वो दिन,जब ऐसी फिल्में बना करती थीं।
मैं जब छोटी थी ना मेरे नानाजी दूरदर्शन पर पुरानी फिल्में आती थी मेरे नाना के साथ देखती थी जब से मैं इन कलाकारों से जुड़ी आज हम मोबाइल पर अपनी जो इच्छा वह देख सकते हैं और मैं पुरानी फिल्में देखती हूं
👌👌👌👌👌
Mi😮
Haan ,aankho me paani aa gya mere toh
Sach mein bhai paani aa giya yaar
So beautiful n emotional movie😓👍👍👍great happy ending👍🌹♥️
वाह बहुत ही अच्छा फिल्म बेटी बेटा है
❤🎉❤ bhout Sundar film ❤🎉❤
सारी फिल्म दिल को छू गई हर कलाकार को मेरा दिल से धन्यवाद मेरे जो आंसू निकले हैं वह इनके चरणों तक जाएं जिन्होंने आज कल में ढल गया ऐसी रचना की अमर हैं वह लोग महान प्रतिभा के धनी है वह लोग
आपने सही कहा
Kitna Rulaya h is moovi ne jab m 8 years ka tha tab maine y moovie Dekhi thi aaj m 45 ka hoon nice movie kabhi nahi bhulaya ja sakne wali movie
Heart touching movie 😁❤️
ढ
100 vaar dekhi eh movie man nhi bharda 😢
Class Samajik 👌Movi 🌹🙏🌹
& Prasad Dairektar 👌Lajvab🌹
Child artist r v cute and talented❤
G bilkul
1:53 🎧🎧🎧lovely❤😊❤🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶🎶musical tune given by🎧🎧🎧🎧🎧🎧 ✨✨✨✨✨✨💫💫💫💫💫💫shankar jaikishan sir✨💫✨
Aj kaal main dhal gaya. Nice. Song
यह फिल्म बचपन से आज तक बहुत ही पसंद है, कोई ऐसा दिन नहीं बीतता कि इसका कोई गाना याद न आता हो। बहुत ही बेहतरीन फिल्म आज भी है।
There was nothing in my eyes 👀but tears 😢and tears😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢 what a movie yar
One Of My Favorite Golden Bollywood's Era Movies
Words Are less About Actors Actress Singers Directors Lyricist Musicians Etc.
Ch
At fez
"
Llllll Ch be =
L
फिल्म,बेटी बेटे,यह फिल्म मशहुर हिरोईन जमुनाके नाम स्रध्धाजली
Wah teeno bhai bahan ki movie wah
very nice movie all should watch this movie best ending n happy ending so emotional and sentimental movie thank u for uploading this movie thank u
दिल को छू लिया क्या अभिनय है क्या किरदार थे कोटि कोटि नमन
बचपना याद आ गया 😩😩😩😩😩उस वक्त हमारे हालात ऐसेही थे तब पैसा कम था सुकून बहोत था अभी बहोत रुपया है पर सुकून नहीं..
Sahi kaha bhai ye film ruladeti hai aur guzre huye kathin din yaad diladeti hai
Kch paise hume de dijiye Khushi milega
Mere life ki sabase favourite movie
Bachapan me dekha tha aur ab jaa ke dekhane ko mila
Or na rulana Apne bachpan or bhai bahan ki yaad aa gayi
This movie should be colorful
Nice movie
💖🌻 INDIA KEE AIK BEHTAREEN FILM " BETI BETE "
SUNIL DUTT KEE SHANDAR ADAKARI AUR SAROJ DEVI KEE KHOOBSOORAT ADAKARI NAY ISS FILM KO CHAR CHAND LAGA DIYE HAIN ! WAH WAH MAZA AAGAYA ! ISS FILM KO BOHAT MURTABA DAIKHA JA SAKTA HAY ! MAIREE PASANDEEDA FILM SIRF AUR SIRF BETI BETE !
COMMENTS FROM:-
SHAHID RASHEED KHAN,
ISLAMABAD, PAKISTAN.
COMMENTS POSTED ON 14th SEPTEMBER, 2021.💖💖💖🌻🌻🌻🌻🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰🇵🇰
Heart touching film, I was seen this picture at my 12yr àge now at 66age again I watch ed . It was very memorable. Thanks to yutube.
Wonderful movie it's nice to see how does they create peaceful & pleasant movie in limited budget with talented actors & actresses every person did great acting including small parts.
गीत सुना "अगर तेरी जलवा नुमाई न होती" और मूवी देखने का मन हुआ
आंसु,पीड़ा,गूसबम सबका अनुभव हुआ
अति सुन्दर मूवी❤
वाह,, जमुना जी ने क्या एक्टिंग की है
ऐसा फिल्म आज तक देखा नही ।रो दिया ।बहुत सिखने को मिला है ।🙏 🙏 🙏 🙏
Or
Good movie. Good songs. Good music. Good acting by all actors. Old is gold. Thanks for uploading dhanyawad
बहुत रूला दिया 70 साल इस आदमी
बहुत रूला दिया 70 साल के इस आदमी को इस फिल्म ने, इस फिल्म की जितनी तारीफ करूँ बहुत कम है एल, वी, प्रसाद की मैने बहुत फिल्मे देखी हैं यह फिल्म मुझे बहुत अच्छी लगी,
रफि साब कोई जवाब नही .....