सौरभ जी के पत्रकारिता में गज़ब का निखार आया है। क्या शानदार तैयारी, सहज प्रहार, जानकारी को निकलवाने का तारीका, कहां रुकना है और कब क्या पूछना है। पत्रकारिता के काले युग में उदय हो रहे इस सूर्य को मेरा नमस्कार।
I'm from Bhopal, MP. main issues what I see are 1. No good job opportunities, lack of Industries 2. No good IT Sector, have to go to Pune, Mumbai, Bangalore, Delhi, hyd etc. for work. 3. Infrastructure not up to the mark - Bhopal being the capital city has lack of good Infra. 4. Govt Exams are not taken on time, delay delay always delay. 5. tourism not taken seriously as per the potential of the state & city.
Iam from bhopal and I really appreciate that atleast our cm shahab have given one to one interview to a strong host..... shivraj sir is a good human being 😊😊
Are nhi yrr narotam Mishra to sourav bhaiya se ache se bat kr rhe the.. Tm unka dusra interview dekhna kisi aur k sath wo journalisto ki bezzati kr dete h 😂😂
धन्यवाद:आपके द्वारा पूछे गए मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से पूछे गए सवाल जनहित और लोकतांत्रिक प्रशासन से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण लगे।इस प्रकार के प्रश्नों को वर्तमान राजनैतिक हालातो में पूछना बहुत ही निर्भीकता,निष्पक्षता का प्रतीक है।आपकी इस निर्भीकता हेतु आपको शत प्रतिशत नमन, धन्यवाद।
I grew up in Digvijay Singh's MP and in every aspect of daily life suffered the pain that comes with an incompetent adminstration. Shivraj Singh Chauhan transformed the state in an incredible way. Whatever happens in the future, the man has left his legacy.
Indeed it’s true The tenure from 2005-13 was amazing from shivraj, bit from 2013 onwards corruption and other things took off. And after 2020, there’s just corruption and no work. The MLA’s which brought down the congree govt were the main culprit of corruption.
@@bhoopendrasumitrasingh111are pagal agr cross question puchte to cm sahab interview chor k chale jate.. Recorded interview me cross question bhut muskil ha.. live me kar skte ho kyuki uss time sab log dekh rhe hote h
शिवराज सिंह चौहान जी के इंटरव्यू से एक बात तय है बहुत मेहनत करके ये पद हासिल किया है वाकई मजे हुए व्यक्ति है उनके बचपन से लेकर अब तक के सफर में बहुत ही मेहनत दिखती है वर्तमान में मुझे नही लगता कि सीएम पद के लिए शिवराज के अलावा कोई भी चेहरा न कांग्रेस में है न बीजेपी में
@@vvmotivation1079 वो किसी के पास नही गए सिंधिया जी का अपमान किया था कांग्रेस ने इसलिए सरकार गिरी और कांग्रेस 15 साल बाद केवल और केवल सिंधिया जी के दम पर आई थी
काफी दिनों बाद इतना अच्छा राजनीतिक इंटरव्यू देखने को मिला। जिसमें प्रश्न पहले से निर्धारित नहीं हैं , ये बहुत स्पष्ट है। मुख्यमंत्री जी ने भी काफी संयम से जवाब दिए । मैं गंजबासौदा से हूं प्रश्नता हुई की की अटल जी के प्रसंग में बासौदा का उल्लेख हुआ।
सौरभ भैया आपको प्रणाम❤ आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो और आपने बहुत ही अच्छे उम्दा प्रश्न पूछे परंतु जब आपने रोजगार पर चर्चा की आपने उन प्रश्नों पर इतनी गहराई से चर्चा नहीं की और क्रॉस प्रश्न भी नही किया CM उन प्रश्नों से बच कर अपने आप को कॉर्नर करते हुए दिखाई दिए मध्य प्रदेश के युवाओं को अच्छे से पता है कि रोजगार की क्या व्यवस्था है और आपने श्री सिंह से रेवड़ी कल्चर के बारे में भी नहीं और जहां तक राज्य की आर्थिक स्थिति की बात है तो छात्रों की छात्रवृत्ति पिछले 2 सालों से नहीं डाली गई है किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं दी गई है अतिवृष्टि ओलावृष्टि से नुकसान होने पर कोई मुआवजा नहीं दिया गया है पिछले 3 सालो से।मध्य प्रदेश के किसानों को खाद की किल्लत पड़ी हुई है डीएपी और यूरिया।प्रदेश हर वर्ष एक नया लोन लेता है क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर है अगर स्कूली शिक्षा की बात की जाए तो इनके शिक्षक प्राइवेट कोचिंग पढ़ा रहे हैं कॉलेजों में न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू कर दी गई है परंतु अभी भी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सेकंड ईयर के एग्जाम कंडक्ट नहीं करा पा रहा है और अगर हम बात करें माफियाओं की प्रदेश में बहुत सारे माफ़िया है जो कि व्यापक रूप से अवैध खनन करते हैं उन लोगों की सांठगांठ सरकारों से होती है और वह आसानी से बच जाते हैं अभी पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी राजगढ़ के दौरे पर गए उन्होंने वहां महा किसान कुंभ सभा की वो लोकेशन थी मोहनपुरा बांध परियोजना 2014। इस योजना से प्रभावित लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया। जिले में कोई सुनता नहीं है वल्लभ भवन में दर्जनों बार आवेदन दे दिए परंतु कोई सुनवाई नहीं पीड़ित और प्रभावित लोग अधिकतर छोटे कस्बे गांव से आते हैं जो कि किसान परिवार वो लोग कोर्ट का दरवाजा भी नहीं खटखटा सकते क्योंकि इतना पैसा नहीं है और समय नहीं है। और यह लोग धर्म की बात करते हैं मध्यप्रदेश में गायों की हालत दयनीय है प्रदेश के कुछ बड़े शहरों को छोड़ दें जैसे कि इंदौर भोपाल जबलपुर को छोड़कर सभी जिलों छोटे बड़े शहरों में गौ माता की दशा संवेदनशील है आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही वर्षा ऋतु का प्रारंभ होगा आप दर्जनों गायों को रोड पर बैठे हुए देख सकते हैं और उनसे एक्सीडेंट भी होते हैं किसानों की फसलों का बात करे जो एमएसपी और अनाज के दाम वहां 4% प्रति वर्ष बढ़ता वहीं महंगाई की बात करें तो प्रति वर्ष प्रदेश में महंगाई 9% प्रति वर्ष बढ़ रही है मध्य प्रदेश की स्थिति गंभीर है प्रदेश में पावर पॉलिटिक्स होती हैं नेता सिर्फ पद और चुनाव तक ही सीमित रहते हैं ऐसे समय पर जब चुनाव सिर पर हो तो कृपा कर कर आप सरकारों से और विपक्ष से प्रदेश के लिए क्या किया गया है और क्या करना है पर प्रश्न अधिकतर पूछे जाए ना कि उनके राजनीतिक अनुभव पर उनके भूतकाल में हुई घटनाओं पर जिसका प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नहीं है सौरभ भैया आपका हृदय की गहराई से धन्यवाद❤ बाकी प्रदेश में तो क्रियाओं पर प्रतिक्रिया चल रही😊
1--vypam का कोई सवाल नही 2--मामा तो बहन के बन गए, युवाओं को न तो नौकरी और न ही कोई फायदा 3-- 7 lac रिश्वत pistol license के 4--14lac patwari के लिए रिश्वत 5--पुलिस सबसे corrupt mp की कांग्रेस के सारे वादे झूठे मामा के वादे सच्चे।। कांग्रेस जीतेगी और महंगाई और करप्ट सरकार से छूटी मिलेगी🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Excellent interview by Sourabhaji .Way of questioning is very polite although question is strong &Genuine.On the same side Shri Shivrajji gave all answer smoothly Good interview🎉
मैं मध्यप्रदेश से हूं, चुनावी माहौल में शिवराज सिंह ने भंयकर माहौल तान रखा है। ऐसी घोषणा किए जा रहा है जो बिना सिर-पैर की हैं और असंभव भी हैं। शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया है। बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। लाडली बहना योजना के कारण प्रदेश की 50% जनसंख्या अर्थात महिलाएं लगभग इसे ही वोट देंगी। क्योंकि महिलाओं का ग्राउंड लेवल पर साक्षरता दर काफी कम है। एक बार पद से जाने के बाद किसी तरह से प्रपंच द्वारा आ गया तो अब कुछ भी कर के पद में बना रहना चाहते हैं। यदि भूल से बीजेपी आ भी गई तो हमे दूसरा चेहरा चाहिए और प्रदेश के लिए बेहतर नीतियां चाहिए। आखिर कब तक यूवां धरना देंगे, उन्हें दिशा दीजिए।काम दीजिए। नौकरियां आती तो है लेकिन भर्ती सालों नहीं होती यदि हुई भी तो कुछ घपला निकल आता है। बस अब ऊब गए हैं हम, शिवराज अब चले जाओ।
मै बीजेपी समर्थक हू पर समस्या कहे या बिडम्बना कहे, जनता की समस्या इनको तभी समझ आती है जब चुनाव निकट हो, रोजगार, परीक्षाओं मे अनिरंतर्ता, बिजली कटौती, मनमाना बिजलीबिल, आम जनता को अधिकारियों द्वारा परेसान किया जाना मामा के लिए मुसीबत बन सकता हैं, सहमत है तो पोस्ट को like जरूर करे
@@ayushgoyal5287 mujhe to lagta hai ki tumhari kisi baat par yadi tumhari pita G bhi sahmat na hoge to tum unhe bhi Nalla ya Dalla ya kuch bhi kah sakte ho
सौरभ भिया, शिवराज जी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत काम किया है..! मॉडल, उत्कृष्ट और सीएम राइज स्कूल बनाएं है, अरबों रुपए खर्च किए लेकिन सन 2000 की अपेक्षा 2020 में प्रदेश में स्कूलों की संख्या आधी रह गई है!!
मेरा प्रशन् सौरभ जी से है कि आपने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी का इंटरव्यू लिया आपने कुछ दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तंम मिश्र से बात की थी आपको दोनों मैं क्या अंतर दिखा और किसको इस वर्ष मुख्यमंत्री बनना चाहिए हँ मेरा विचार मामा जी को ही cm बनाने का hai😊❤
@@hemantabiswasharma399 पश्चिम बंगाल मैं ज्योति जी ने बहुत अच्छा काम किया पर अब जब दीदी हैं तो आप देख सकते हैं कुछ वोट पाने के लिए बो किसी एक विशेष समुदाय को तरजीह दे रही हैं हो सकता है मैं गलत हूँ पर दिखाया तो यही जाता hai
Excellent conversation, Great level of journalism presented by Saurabh Sir, Mature Questions specially of Problems arising in the state with respect to students. Thank you so much Saurabh Sir and Hats off to this kind of fearless journalism ❤❤
आप हमारे जिला जालौन के अतुलनीय, अनुपम और अनुकरणीय गौरव है और इस नाते अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं। मैंने आपसे अच्छा हिंदी पत्रकार न देखा है और शायद भविष्य में न होगा। आपको मेरा सादर प्रणाम है सौरभ भइया। आपके गांव चमारी और जिला जालौन की भूमि को नमन करता हूं।
Interestingly, there is such a difference when hands-on politicians who've risen up the ranks and reached leadership positions participate in an interview - regardless of which party they come from. They are always firmly rooted and grounded... there's no stupid and nonsensical rhetoric in their words... The real pity is that such leaders are never 'made in Delhi'. They always emerge in the asli Bharat - thankfully Indian politics is changing sufficiently for 'born in Delhi' to no loner be the prime qualification for an aspiring leader... s/he MUST perform and deliver... Excellent Interview - one of Saurabh's better ones where he didn't (and didn't try to) talk over the CM... Well done, Lallantop!!
Thank you sir for your great questions . you have highlighted very good points on education and computer science subject . I am 20 yo from madhya Pradesh. Hope you will continue to ask good questions to all the influencers becase it makes an impact. Again thank you🎉🎉🎉
सौरभ जी आपका प्रश्न पूछने का अंदाज बड़ा ही सरल और सहज है,आप जो प्रश्न पूछते है वह भी बहुत ही सटीक होते है।आपके व्यक्तित्व से कोई भी नेता अभिनेता प्रवावित हुए बिना नहीं रह सकता है।शानदार इंटरव्यू के लिए आपको बहुत बहुत बधाई।🎉
I am also from mp and I can vouch on this when he says "गांव में आर्थिक रूप से लाचार महिला की हालत क्या होती है" he is very right and he has taken those necessary steps.🎉
Jaise apne watch ki spelling galat likhi hai sir usi tarah Ye govt dikh to sahi rahi hai per aap bataiye mamaji ne kitne logo ko naukari di naukari ke nam per keval ghotala.
@@neel3869 are bhai ye hi farq he watch likha hi nhi he vouch hi likha he iska mtlb hota he "samarthan Dena" 😂😂 I hope now you are clear about your own short-sightedness
Born and brought up in MP. For as long as I remember he's been our CM and there wasn't anything to complain about. Have heard my parents talking about how poor the situation was when Digvijay Singh was our CM. I don't really have any reason to not vote for him. Hearing from our House helps especially, they are incredibly fond of the Chief Minister considering his policies that are very favorable for them.
I don't support BJP and it's leaders but yes He has been a CM about whom you can't complain a lot. But since hate politics got popularity , he got some bad impressions of that. I wish he stayed out of that hate league of Yogi and H Biswa.
@@thedailycyber9640 agreed. The state is much quieter and peaceful comparatively and would be great if it remains as such. He's very sensible in the way he speaks and acts and that suits the state I feel.
This is proper journalism... you need not be RAVISH KUMAR...& still ask tough questions.. a series of bombardments of genuine questions and no ducking of questions by CM... saurabh dwivedi has made his own identity... hats off to him..
मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत सम्मान और आदर करता हूं लेकिन शिकायत वहां से शुरू हुई हैं जहां से मोदी जी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली उसके पहले वाले मुख्यमंत्री जी बहुत शानदार तरीके से एमपी में काम कर रहे थे गांव गरीब अमीर किसान विद्यार्थी दुकानदार सर्व धर्म सर्व समाज सब खुस थे मंहगाई भी इतनी नहीं थी केंद्र में मनमोहन सरकार से सहयोग भी एमपी को खुब मिला उस समय मुख्यमंत्री जी के लिए ऐसा लग रहा था कि हमारे देश को दस बीस साल ऐसा प्रधानमंत्री मिल जाए तो देश का काया पलट हो जाएगा लेकिन दो हजार चौदह के बाद कुछ ऐसा हुआ कि सब कुछ उल्टा हो गया
शिवराज मामा आप महान हो आपकी सोच महान है आपने मध्यप्रदेश को अपना घर माना है आपने हर संभव प्रयास किया है मध्यप्रदेश के जन जन को विकाश में सामिल किया है 👌👍🙏
Greatly answered all the questions and dodged the questions related to party functioning ""yeh party tai krti hai isme mera role nahi hai"" bahut shandar...!!❤!! Party's image should not affect you when you are doing great👍
Very good and interesting interview. Well prepared questions on the relevant topics - we know Saurabh, so no surprises....But mama ji came out as a very simple, hardworking , concerned, humble and respectful person. 👍👍
Look, Shivraj singh is a real Ram of MP. I am staying in MP, and have been to all top Metro cities for years. Recently I was in Singapore and felt that MP is better place to stay and moved back. Yes the things are not up to the mark but improving a lot .
और भी सवाल जोड़ना चाहिए था जैसे व्यापम घोटाला और जुड़े लोगों की मौते। प्रदेश और देश पर कर्जा। काला धन और नोट बंदी । प्रति व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आयेंगे।आदि।
ओबीसी का 27 पर्सेंट आरक्षण । बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ती मंहगाई । सीएम हेल्प लाइन का फेल होना। प्रदेश और देश में हर विभाग में लचर व्यवस्था। तानाशाही रवैया और नियम।
really happy to see some real political interviews, and politicians answering real questions, real Indian media is not dead yet, it is breathing slowly.
At least Shivraj is a perfect example as the chief minister he knows all the details of his government decisions and plan of welfare. I can say that there is no comparison of his dedication and devotion towards our state.
आदरणीय मुख्य मंत्री जी आपके उत्कृष्ट कोटि के विचारों को कोटि कोटि नमन, महाराज आपसे अनुरोध है की मध्य प्रदेश की जनता को ठगने से बचाए, आपके सानिध्य में पल्लवित हो रहे आदिवासियों को धर्मांतरण से बचाने हेतु ठोस कानून कब बनेगा,कब ये जमीनी स्तर पर कार्यान्वित होगा,देखने में आता है और निःसंदेह आपको भी पता होगा कि हमारे आदिवासी जनजाति के मासूम हृदय को ठगते हुए उन्हें धर्मांतरण करवा कर चंद प्रलोभनों के माध्यम से , इसाई बनाया जाता है उन्हें ईसाई मिसनारी से लाभ प्राप्त होता है वही ST होने का लाभ भी वे प्राप्त करते हैं ऐसे में बाकी बचे भोले भाले मासूम जनजाति परिवारों के हितों के साथ अन्याय होता है हमारी आपसे मांग है की धर्मांतरण कानून को इस दिशा में भी रुख करने को प्रेरित करे क्युकी कुछ तो दोनो हाथ लड्डू खा रहे है इसाई मिशनरी से और सरकार के ST होने के लाभ को प्राप्त करके, वही जो वंचित ST हैं उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है ये मिसनरी से पढ़े बच्चे बड़े बड़े पदों में बैठ कर ST HONE के कारण लाभान्वित होते हैं,वही दूर जंगलों में रह रहे अपनी बारी आने की राह देखते हैं, कृपा कीजिए आदरणीय इस दिशा में भी विचार कीजिए।
Lallantop it is so good to see you rising. Those who say you can't get success without taking a side should see this. आंखे थोड़ी नम है, पर दिल में बहुत खुशी है, keep up the good work, lallantop
But lallantop ke baaki anchors side lete hain. Unki thinking left lobby including congress se kaafi match karti hai. But saurabh ke case me ye cheej kum dikhti hai.
He has transformed MP, pulled us out of the BIMARU State, I remember growing up in digvijay days 6 hrs of power cuts, roads that will shake every bones if you drive on them. Shivraj should be back in power again.
लाइट,रोड सब को याद है, किन्तु सेन्ट्रल में सरकार जो थी वे सभी m.p,c.g, राजस्थान इन तीनों को ये जो बोल रहे हैं ये सासंद होते हैं।ये वहां से बैठे बैठे गूढ़तम स्टेट के लिए रचते हैं। तभी तो राज्य के नागरिकों सुविधा, जीवन से खेलते रहते हैं। इसलिए सभी राज्य समय आ गया है कि राज्य भी अब सीधे केन्द्र द्वारा हीं संचालित करें तभी भारत, देश कहलाऊंगा।
सौरभ सर हाथ जोड कर निवेदन है कि हम लोग मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के उत्तीर्ण अभ्यार्थी है जो 3 मई से भूख हड़ताल पर है कोई सुन भी नही रहा है प्लीज आप एक बार कवरेज कर दीजिए
I request Saurabh ji to invite an opposition leader from Madhya Pradesh so that we can know about their vision for Madhya Pradesh. Shivrjaj Singh ji has , many interviews, cleared his vision about MP so it's natural desire to know the stand of opposition.
Mp पटवारी के टॉपर्स कहा गायब है? रैंक २,३,४ एक ही एग्जाम सेंटर से कैसे? रैंक १ किसकी है, कहा है वो? ST की शीट कहा गायब हो गई, किसको मिली? रैंक 2 के 184 नंबर लाना असंभव है। 180 मिनट में 200 में से 184 नंबर। 8 सब्जेक्ट मैथ्स,REOSINING, इंग्लिश मैनेजमेंट, करेंट अफेयर्स,MP GK हिंदी, जनरल साइंस
We request to Mr. Saurabh Dvivedi and Team Lallantop to bring some more interviews of opposition leaders. Would creat a big impact of choosing the right candidate in the election after knowing more about the politicians of both the (ruling and non-ruling) parties. 🙏
Whenever there's an uncomfortable question all the politicians try to Dodge it.. but whenever a question that praises them, they elaborate on it in great detail.
Saurabh Ji...salute to you...aaj ke daur ke me aapke jaise patrkaar hona bht hi kathin kaam hai wo isliye kyuki zaroorat km hai aapki...Hamesha aise hi rahna chahe congress ho ya BJP inse aise hi sawaal hona chahiye...jbtk sarkar me we hai..
मुख्य मंत्री के इंटरव्यू का एक प्रोटोकाल होता है,,, पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची इंटरव्यू से पहले देनी होती है,,, प्रश्नों की जो लिस्ट मुख्यमंत्री जी द्वारा फाइनल होती है,,,वही प्रश्न इंटरव्यू में पूछे जाते है ,,, पर फिर भी बहुत अच्छा इंटरव्यू था सौरव जी,,, बधाई आपको और आपकी टीम को,,, बाकि मीडिया ग्रुप के इंटरव्यू तो साफ स्क्रिप्टेड समझ आते है,, प्रमोशन इंटरव्यू
Namskar: Such detailed interviews help to learn about our political leaders. The art of candid interview at its best for the benefit of the students of journalism. Thanks very much.
सौरभ जी के पत्रकारिता में गज़ब का निखार आया है। क्या शानदार तैयारी, सहज प्रहार, जानकारी को निकलवाने का तारीका, कहां रुकना है और कब क्या पूछना है। पत्रकारिता के काले युग में उदय हो रहे इस सूर्य को मेरा नमस्कार।
Right me 2
❤ सही कहा
Patrakarita ka kala yug bhi modi & gang ki wjh se hi to aya h
@@rakeshsen7465 esß
Vox populu vox dei. The people will judge him.
I'm from Bhopal, MP.
main issues what I see are
1. No good job opportunities, lack of Industries
2. No good IT Sector, have to go to Pune, Mumbai, Bangalore, Delhi, hyd etc. for work.
3. Infrastructure not up to the mark - Bhopal being the capital city has lack of good Infra.
4. Govt Exams are not taken on time, delay delay always delay.
5. tourism not taken seriously as per the potential of the state & city.
And freebies being given
@@ankitshrivastava7356logically this is not freebies they are buying ladies vote indirect 😂
100% true
BJP hatao desh bachao
Indore has a good booming it sector but yes shivraj has not done good work
मज़ा आ गायब... बहुत दिनों के बाद ऐसा इंटरव्यू देखा ... ऐसे सवाल पूछना चाहिए और जवाब भी बहुत सही दिए गए
Sawal to sahi hai laekin jawab 😂😂😂😂
@@SabirKhan-kh9qr 😂
Iam from bhopal and I really appreciate that atleast our cm shahab have given one to one interview to a strong host..... shivraj sir is a good human being 😊😊
I am from bhopal and here people love Mr Shivraj
Great journalism and hat's off to Shivraj Singh Chouhan for giving the interview and answering the questions.
W f fffddre
Evenementen ddd
Ghanta. व्यापंम par baat hui kya batao sub bigboss jaisa scripted hai
@@VeerVeervishwkarma-pj3ol😊
One thing to note, Shivraj Singh is so mature he will not get emotional and answer with full stability
There is a reason he has been the longest reigning CM
@@naditude10haven't u heard about Nitish Kumar ?
@@kunalsingh2105han bhaiya paltu chacha ko jante Hain😅😅😅
सौरभ भैया
तनिक तंज़ नजर आए थे गृहमंत्री के इंटरव्यू के वक्त,
वजह भी स्वाभाविक थी , धौंस और अहम से भरा जवाब नरोत्तम मिश्रा जी का
Are nhi yrr narotam Mishra to sourav bhaiya se ache se bat kr rhe the..
Tm unka dusra interview dekhna kisi aur k sath wo journalisto ki bezzati kr dete h 😂😂
बहुत बढीया मेरे मामाजी भगवान आपकी लम्बी उमर करे
धन्यवाद:आपके द्वारा पूछे गए मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से पूछे गए सवाल जनहित और लोकतांत्रिक प्रशासन से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण लगे।इस प्रकार के प्रश्नों को वर्तमान राजनैतिक हालातो में पूछना बहुत ही निर्भीकता,निष्पक्षता का प्रतीक है।आपकी इस निर्भीकता हेतु आपको शत प्रतिशत नमन, धन्यवाद।
I grew up in Digvijay Singh's MP and in every aspect of daily life suffered the pain that comes with an incompetent adminstration. Shivraj Singh Chauhan transformed the state in an incredible way. Whatever happens in the future, the man has left his legacy.
Yes sure
True
💯 percent
True
Indeed it’s true
The tenure from 2005-13 was amazing from shivraj, bit from 2013 onwards corruption and other things took off. And after 2020, there’s just corruption and no work. The MLA’s which brought down the congree govt were the main culprit of corruption.
Wonderful interview, what a clear headed leader. More strength to him.
सौरभ सर को हमेशा देखता रहता हूं... जिस प्रकार से उन्होंने इस इंटरव्यू में तथ्यों को उठाया है वाकई काबिले तारीफ़ है
एक भी क्रॉस सवाल तो कर लेते सौरभ जी, की पहले से सोच लिया था की बस टाइम पास करना है
@@bhoopendrasumitrasingh111 sahi baat hai bhai cross questions karna tab dhoti khulti C.M ki har sawal se toh Bach gya
@@bhoopendrasumitrasingh111 ऐसे तुम्हे
लगता है..
@@bhoopendrasumitrasingh111are pagal agr cross question puchte to cm sahab interview chor k chale jate..
Recorded interview me cross question bhut muskil ha.. live me kar skte ho kyuki uss time sab log dekh rhe hote h
@@shubhamrathore3761l ki
उम्दा सवाल
उम्दा जवाब
ज़बरदस्त इंटरव्यू 🙏🙏
Gol Mol jawab
❤
@@mukesh2216🐕🦺🦴🐕🦺
An Indian state chief minister talking about impact assessments is a positive sign
शिवराज सिंह चौहान जी के इंटरव्यू से एक बात तय है बहुत मेहनत करके ये पद हासिल किया है वाकई मजे हुए व्यक्ति है उनके बचपन से लेकर अब तक के सफर में बहुत ही मेहनत दिखती है वर्तमान में मुझे नही लगता कि सीएम पद के लिए शिवराज के अलावा कोई भी चेहरा न कांग्रेस में है न बीजेपी में
But I didn't won't these government
2018 me mehnat se hi congress netao ko kharida gya government chang ki gai mehnat se kuch kam nhi hua 4 year me ghoshda mantri he mama 😂😂😂😂
@@vvmotivation1079 वो किसी के पास नही गए सिंधिया जी का अपमान किया था कांग्रेस ने इसलिए सरकार गिरी और कांग्रेस 15 साल बाद केवल और केवल सिंधिया जी के दम पर आई थी
@@collectormp4753 भाई मुझे आप ही बता दो शिवराज जी के अलावा कोई एमपी में सीएम बनने के लायक भी हो
@@shivampathakrising3547Mishra ji is the best
काफी दिनों बाद इतना अच्छा राजनीतिक इंटरव्यू देखने को मिला। जिसमें प्रश्न पहले से निर्धारित नहीं हैं , ये बहुत स्पष्ट है। मुख्यमंत्री जी ने भी काफी संयम से जवाब दिए । मैं गंजबासौदा से हूं प्रश्नता हुई की की अटल जी के प्रसंग में बासौदा का उल्लेख हुआ।
आगे की बात की जानी चाहिए ☝ प्रदेश में विकास के नाम पर बस हवाबाजी हो रही है
Bhai Maine Government PG COLLEGE BINA mei job ki hui 1.5 saal tk
प्रधान मंत्री बनने के सर्व गुण संपन्न है शिवराज जी राष्ट्रहित में ऐसे व्यक्तित्व को मौका जरूर मिलना चाहिए 🙏🙏🙏
सौरभ भैया आपको प्रणाम❤ आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो और आपने बहुत ही अच्छे उम्दा प्रश्न पूछे परंतु जब आपने रोजगार पर चर्चा की आपने उन प्रश्नों पर इतनी गहराई से चर्चा नहीं की और क्रॉस प्रश्न भी नही किया CM उन प्रश्नों से बच कर अपने आप को कॉर्नर करते हुए दिखाई दिए मध्य प्रदेश के युवाओं को अच्छे से पता है कि रोजगार की क्या व्यवस्था है
और आपने श्री सिंह से रेवड़ी कल्चर के बारे में भी नहीं
और जहां तक राज्य की आर्थिक स्थिति की बात है तो छात्रों की छात्रवृत्ति पिछले 2 सालों से नहीं डाली गई है किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं दी गई है अतिवृष्टि ओलावृष्टि से नुकसान होने पर कोई मुआवजा नहीं दिया गया है पिछले 3 सालो से।मध्य प्रदेश के किसानों को खाद की किल्लत पड़ी हुई है डीएपी और यूरिया।प्रदेश हर वर्ष एक नया लोन लेता है क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर है
अगर स्कूली शिक्षा की बात की जाए तो इनके शिक्षक प्राइवेट कोचिंग पढ़ा रहे हैं कॉलेजों में न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू कर दी गई है परंतु अभी भी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सेकंड ईयर के एग्जाम कंडक्ट नहीं करा पा रहा है
और अगर हम बात करें माफियाओं की प्रदेश में बहुत सारे माफ़िया है जो कि व्यापक रूप से अवैध खनन करते हैं उन लोगों की सांठगांठ सरकारों से होती है और वह आसानी से बच जाते हैं
अभी पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी राजगढ़ के दौरे पर गए उन्होंने वहां महा किसान कुंभ सभा की वो लोकेशन थी मोहनपुरा बांध परियोजना 2014। इस योजना से प्रभावित लोगों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया। जिले में कोई सुनता नहीं है वल्लभ भवन में दर्जनों बार आवेदन दे दिए परंतु कोई सुनवाई नहीं पीड़ित और प्रभावित लोग अधिकतर छोटे कस्बे गांव से आते हैं जो कि किसान परिवार वो लोग कोर्ट का दरवाजा भी नहीं खटखटा सकते क्योंकि इतना पैसा नहीं है और समय नहीं है।
और यह लोग धर्म की बात करते हैं मध्यप्रदेश में गायों की हालत दयनीय है प्रदेश के कुछ बड़े शहरों को छोड़ दें जैसे कि इंदौर भोपाल जबलपुर को छोड़कर सभी जिलों छोटे बड़े शहरों में गौ माता की दशा संवेदनशील है आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही वर्षा ऋतु का प्रारंभ होगा आप दर्जनों गायों को रोड पर बैठे हुए देख सकते हैं और उनसे एक्सीडेंट भी होते हैं
किसानों की फसलों का बात करे जो एमएसपी और अनाज के दाम वहां 4% प्रति वर्ष बढ़ता वहीं महंगाई की बात करें तो प्रति वर्ष प्रदेश में महंगाई 9% प्रति वर्ष बढ़ रही है मध्य प्रदेश की स्थिति गंभीर है प्रदेश में पावर पॉलिटिक्स होती हैं नेता सिर्फ पद और चुनाव तक ही सीमित रहते हैं ऐसे समय पर जब चुनाव सिर पर हो तो कृपा कर कर आप सरकारों से और विपक्ष से प्रदेश के लिए क्या किया गया है और क्या करना है पर प्रश्न अधिकतर पूछे जाए ना कि उनके राजनीतिक अनुभव पर उनके भूतकाल में हुई घटनाओं पर जिसका प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नहीं है
सौरभ भैया आपका हृदय की गहराई से धन्यवाद❤ बाकी प्रदेश में तो क्रियाओं पर प्रतिक्रिया चल रही😊
👏👏👏
Kya bat hai ji good
1--vypam का कोई सवाल नही
2--मामा तो बहन के बन गए, युवाओं को न तो नौकरी और न ही कोई फायदा
3-- 7 lac रिश्वत pistol license के
4--14lac patwari के लिए रिश्वत
5--पुलिस सबसे corrupt mp की
कांग्रेस के सारे वादे झूठे मामा के वादे सच्चे।।
कांग्रेस जीतेगी और महंगाई और करप्ट सरकार से छूटी मिलेगी🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Excellent interview by Sourabhaji .Way of questioning is very polite although question is strong &Genuine.On the same side Shri Shivrajji gave all answer smoothly Good interview🎉
22:44 Nis-Paksh Patrakarita❤.... Har baar aap dil jeet leto ho Saurabh Dwivedi Sir 💯👏👌..... Apka fan from Hyderabad🙏
shivraj singh is so patient. Saurav is asking some really tough questions but the responses of our mamaji are quite honest.❤
Kya honest psc nikaliye ...kyu ghabra gya
laude ka patient loot liya hai poore MP ko , Iske wajah se BJP ka naam kharab ho raha aur kuch nahi.
मैं मध्यप्रदेश से हूं,
चुनावी माहौल में शिवराज सिंह ने भंयकर माहौल तान रखा है। ऐसी घोषणा किए जा रहा है जो बिना सिर-पैर की हैं और असंभव भी हैं।
शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दिया है।
बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है।
लाडली बहना योजना के कारण प्रदेश की 50% जनसंख्या अर्थात महिलाएं लगभग इसे ही वोट देंगी। क्योंकि महिलाओं का ग्राउंड लेवल पर साक्षरता दर काफी कम है।
एक बार पद से जाने के बाद किसी तरह से प्रपंच द्वारा आ गया तो अब कुछ भी कर के पद में बना रहना चाहते हैं।
यदि भूल से बीजेपी आ भी गई तो हमे दूसरा चेहरा चाहिए और प्रदेश के लिए बेहतर नीतियां चाहिए।
आखिर कब तक यूवां धरना देंगे, उन्हें दिशा दीजिए।काम दीजिए।
नौकरियां आती तो है लेकिन भर्ती सालों नहीं होती यदि हुई भी तो कुछ घपला निकल आता है।
बस अब ऊब गए हैं हम, शिवराज अब चले जाओ।
Great questions and even better answers. Took all the tough questions and replied patiently. Kudos to Shivrajji!
Far better than home minister saab..
did you hear what he says about modi?
मै बीजेपी समर्थक हू पर समस्या कहे या बिडम्बना कहे, जनता की समस्या इनको तभी समझ आती है जब चुनाव निकट हो,
रोजगार, परीक्षाओं मे अनिरंतर्ता, बिजली कटौती, मनमाना बिजलीबिल, आम जनता को अधिकारियों द्वारा परेसान किया जाना मामा के लिए मुसीबत बन सकता हैं,
सहमत है तो पोस्ट को like जरूर करे
@@ayushgoyal5287 ek website hai uska name hai “” bhootiyo ko ignore “” wahi se liya
Chamche
सबसे बड़ी समस्या तो मामा ही है।
AANDHBHAKT Spotted
@@ayushgoyal5287 mujhe to lagta hai ki tumhari kisi baat par yadi tumhari pita G bhi sahmat na hoge to tum unhe bhi Nalla ya Dalla ya kuch bhi kah sakte ho
ये होती है सच्ची पत्रकारिता 👍
He is matured and very calm
सौरभ सर जैसे सवाल पूछने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए और ऐसे सवालों के जवाब देने की कला भी शिवराज जी में गजब है।
😊
😂
सौरभ भिया, शिवराज जी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत काम किया है..!
मॉडल, उत्कृष्ट और सीएम राइज स्कूल बनाएं है, अरबों रुपए खर्च किए लेकिन सन 2000 की अपेक्षा 2020 में प्रदेश में स्कूलों की संख्या आधी रह गई है!!
Kabhi Rajasthan ki siksha vyvastha dekh lo
Delhi ki siksha vyvastha dekh lo
Madhya pradesh ke school barish me deh gye 😑
मेरा प्रशन् सौरभ जी से है कि आपने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी का इंटरव्यू लिया आपने कुछ दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तंम मिश्र से बात की थी आपको दोनों मैं क्या अंतर दिखा और किसको इस वर्ष मुख्यमंत्री बनना चाहिए हँ मेरा विचार मामा जी को ही cm बनाने का hai😊❤
ज्योती बसू कितने साल मुख्य मंत्री रहे..
Sorry but this time kamalnath again 😊
@@atom_001 बिल्कुल कमल नाथ जी आ जाए पर जो भी आये मध्यप्रदेश और प्रदेश के युवा का ध्यान रखे रोजगार के अवसर प्रदान करे
@@hemantabiswasharma399 पश्चिम बंगाल मैं ज्योति जी ने बहुत अच्छा काम किया पर अब जब दीदी हैं तो आप देख सकते हैं कुछ वोट पाने के लिए बो किसी एक विशेष समुदाय को तरजीह दे रही हैं हो सकता है मैं गलत हूँ पर दिखाया तो यही जाता hai
@@ankityadav-wr6qoshi kh rhe ho
बहुत सरहनीय सर जी , मध्य प्रदेश के शिक्षा का मुद्दा उठाया !
Bahut sahi sourabh bhaiya ..... lallantop par muje bharosha hai ....❤
Excellent conversation, Great level of journalism presented by Saurabh Sir, Mature Questions specially of Problems arising in the state with respect to students. Thank you so much Saurabh Sir and Hats off to this kind of fearless journalism ❤❤
Vyapm is the biggest scam in mp history 😊
@@Stark_458 bilkul sahi kaha aapne
Bhai taiyari kr le etne sari vacancy aai h ho jayega sirf 2019 mppsc bs ki problem h smjhe sb thik h
@@siyaramuikey4132 are wahhh Bhai me already job me hu gyan dene ke liye dhanyavad
0:03
आप हमारे जिला जालौन के अतुलनीय, अनुपम और अनुकरणीय गौरव है और इस नाते अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं। मैंने आपसे अच्छा हिंदी पत्रकार न देखा है और शायद भविष्य में न होगा। आपको मेरा सादर प्रणाम है सौरभ भइया। आपके गांव चमारी और जिला जालौन की भूमि को नमन करता हूं।
मूलतः जालौन
इतना बढ़िया पत्रकार
पर कुछ OPS
शिक्षक भर्ती
सहारा भुगतान
PACL भुगतान
ओरछा पुल
महाकाल कॉरिडोर
I just saw interview of Narottam Mishra and then, I saw this interview, the alignment between the answers of both the leaders is just amazing.
Alignment nahi usko ek thali k chattey battey bolte hai
Interestingly, there is such a difference when hands-on politicians who've risen up the ranks and reached leadership positions participate in an interview - regardless of which party they come from. They are always firmly rooted and grounded... there's no stupid and nonsensical rhetoric in their words... The real pity is that such leaders are never 'made in Delhi'. They always emerge in the asli Bharat - thankfully Indian politics is changing sufficiently for 'born in Delhi' to no loner be the prime qualification for an aspiring leader... s/he MUST perform and deliver... Excellent Interview - one of Saurabh's better ones where he didn't (and didn't try to) talk over the CM... Well done, Lallantop!!
Let's stay one minute silence for ministers like smriti iraani,,,,,,,,,
Thank you sir for your great questions . you have highlighted very good points on education and computer science subject . I am 20 yo from madhya Pradesh. Hope you will continue to ask good questions to all the influencers becase it makes an impact. Again thank you🎉🎉🎉
😂😂🎉
Beautifully conducted interview by Sourabh bhaiya and CM is so mature politician doesnt get emotional 😊
Mature politician 🧡
M. P ki janta iss se pareshan he goshda mantri he
जय शिवराज जी.
@@vvmotivation1079 ye baat bilkul shi h dhoshda veer hai yee.
@@hemantabiswasharma399are sir aap kyu comment kr rhe ho hume bula liya hota ek bar ke liye 😅
What an amazing interview!!!!
I would like to appreciate whole Lallantop Team by saying: "they say journalism, I hear Lallantop"
Wonderful Interview😊
सौरभ जी आपका प्रश्न पूछने का अंदाज बड़ा ही सरल और सहज है,आप जो प्रश्न पूछते है वह भी बहुत ही सटीक होते है।आपके व्यक्तित्व से कोई भी नेता अभिनेता प्रवावित हुए बिना नहीं रह सकता है।शानदार इंटरव्यू के लिए आपको बहुत बहुत बधाई।🎉
Well laid down series of questions and calmly answered by the CM.
Because it's scripted
@@wowaboutall3203now your comment is prejudice because in some movements cm himself feel little occurred. I think you dont see the full interview.
@@wowaboutall3203don’t watch save ur time
I am also from mp and I can vouch on this when he says "गांव में आर्थिक रूप से लाचार महिला की हालत क्या होती है" he is very right and he has taken those necessary steps.🎉
Jaise apne watch ki spelling galat likhi hai sir usi tarah Ye govt dikh to sahi rahi hai per aap bataiye mamaji ne kitne logo ko naukari di naukari ke nam per keval ghotala.
@@neel3869 are bhai ye hi farq he watch likha hi nhi he vouch hi likha he iska mtlb hota he "samarthan Dena" 😂😂
I hope now you are clear about your own short-sightedness
Sorry bhai sach me nahi pata tha🤣🤣
Nailed it😂😂
@@krishnakantsharma8021you nailed Edcuated chamcho of rahul gandhi😂
These recent interviews are going to be an inflection point in your journey as a journalist 👍
Born and brought up in MP. For as long as I remember he's been our CM and there wasn't anything to complain about. Have heard my parents talking about how poor the situation was when Digvijay Singh was our CM. I don't really have any reason to not vote for him. Hearing from our House helps especially, they are incredibly fond of the Chief Minister considering his policies that are very favorable for them.
Yes absolutely but after 2018 the scenario get changed
this is ur thought but the mp public knows very well what is going on 😊 ..u also remember 2018 congress got high vote as compared to mama ji 😊
I don't support BJP and it's leaders but yes He has been a CM about whom you can't complain a lot. But since hate politics got popularity , he got some bad impressions of that. I wish he stayed out of that hate league of Yogi and H Biswa.
@@politicsinsane mp public matlab? My first line is born and brought up in MP
@@thedailycyber9640 agreed. The state is much quieter and peaceful comparatively and would be great if it remains as such. He's very sensible in the way he speaks and acts and that suits the state I feel.
नमन है तुम्हारी पत्रकारिता को । इतने दिनो बाद सच्ची पत्रकारिता देखने को मिली
जिसका गुरु बलवान
चेला पहलवान
सौरभ जी और मामा जी गजब जोड़ी रही
एक से बढ़कर एक 👍
This is proper journalism... you need not be RAVISH KUMAR...& still ask tough questions.. a series of bombardments of genuine questions and no ducking of questions by CM... saurabh dwivedi has made his own identity... hats off to him..
Sourabh ki fan ho gayi me...👌
I m from jabalpur mp for the post of cm shivraj rating increases by this 👍
Nice to see a very nice side of Mamaji❤❤. He seems natural and sorted
बहुत बहुत साधुवाद
मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत सम्मान और आदर करता हूं लेकिन शिकायत वहां से शुरू हुई हैं जहां से मोदी जी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली उसके पहले वाले मुख्यमंत्री जी बहुत शानदार तरीके से एमपी में काम कर रहे थे गांव गरीब अमीर किसान विद्यार्थी दुकानदार सर्व धर्म सर्व समाज सब खुस थे मंहगाई भी इतनी नहीं थी केंद्र में मनमोहन सरकार से सहयोग भी एमपी को खुब मिला उस समय मुख्यमंत्री जी के लिए ऐसा लग रहा था कि हमारे देश को दस बीस साल ऐसा प्रधानमंत्री मिल जाए तो देश का काया पलट हो जाएगा लेकिन दो हजार चौदह के बाद कुछ ऐसा हुआ कि सब कुछ उल्टा हो गया
😂😂😂 bhai tumne to bina kuch jada kahe
modi or shivraj dono ka virodh kar diya
congress ka saport bhi kar diga 😅😅
@@vijayrathore2953
L l L
Right ❤️❤️
@@GL_Senani baat vishesh taur par 2018 ke baad bigadi
Excellent questions and reply outstanding.. Really Mr. Shiv raj Singh proved that he is down to earth leader.
We want one to one discussion between Saurabh Dwivedi & Narendra Modi
#असम्भव😂😂
Dosti bani rhe
2 dozen Pani ke glass rakh lena
@@thedailycyber9640😂😂
Paani ka tanker saath rakhna
शिवराज मामा आप महान हो आपकी सोच महान है आपने मध्यप्रदेश को अपना घर माना है आपने हर संभव प्रयास किया है मध्यप्रदेश के जन जन को विकाश में सामिल किया है 👌👍🙏
This is call a journalism ❤
This is called political leader. Instead of hiding behind their lap dogs be confident to give interview to anyone..
Thank you so much sourabh sir for this झमघट I have been waiting for long time.. support and respect form Bhopal
Greatly answered all the questions and dodged the questions related to party functioning ""yeh party tai krti hai isme mera role nahi hai"" bahut shandar...!!❤!! Party's image should not affect you when you are doing great👍
रोना तो आज कल के नेताओ का stuent बन गया है,,,,कही भी कभी भी ,,,,,बस रो दो 🥲
Very good and interesting interview. Well prepared questions on the relevant topics - we know Saurabh, so no surprises....But mama ji came out as a very simple, hardworking , concerned, humble and respectful person. 👍👍
Isliye lagta hai ki unko bulldozer mama banne ki kya zaroorat thi
Look, Shivraj singh is a real Ram of MP. I am staying in MP, and have been to all top Metro cities for years. Recently I was in Singapore and felt that MP is better place to stay and moved back. Yes the things are not up to the mark but improving a lot .
शानदार प्रश्न पर cross question का अभाव ..सौरभ सर अपने सच्चाई और जनहित संबंधी journalism को बनाए रखियेगा.दर्शकों का प्यार आपके साथ है ❤🙏
और भी सवाल जोड़ना चाहिए था जैसे व्यापम घोटाला और जुड़े लोगों की मौते। प्रदेश और देश पर कर्जा। काला धन और नोट बंदी । प्रति व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आयेंगे।आदि।
ओबीसी का 27 पर्सेंट आरक्षण । बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ती मंहगाई । सीएम हेल्प लाइन का फेल होना। प्रदेश और देश में हर विभाग में लचर व्यवस्था। तानाशाही रवैया और नियम।
@@ashishkumarpatel3774 ✅ 😊👍
@@ashishkumarpatel377415 lakh aaege Aisa to kabhi kisi ne nahi bola.
Thank you saurabh bhaiya
For raising psc and other employment issue
हार तय है इनकी
धन्यवाद सौरभ जी, जनता के प्रतिनिधियों से ऐसे ज़िम्मेदारी पूर्वक सवाल पूछने के लिए ।
आपका कार्य पत्रकारिता की गुणवत्ता को पुष्ट करता है।
Saurabh ji tried all tricks tactfully.. but Shivraj ji very honestly replied to all the questions…hats off to the CM🫡
really happy to see some real political interviews, and politicians answering real questions, real Indian media is not dead yet, it is breathing slowly.
Afganistan is heaven
Mama good right
Great work sir ji ❤️
You are presenting the real journalism ❤️
Ghanta. व्यापंम par baat hui kya batao sub bigboss jaisa scripted hai
At least Shivraj is a perfect example as the chief minister he knows all the details of his government decisions and plan of welfare. I can say that there is no comparison of his dedication and devotion towards our state.
सौरभ जी का पत्रकारिता वाकई काबिले तारीफहै , जबरदस्त इंटरव्यू (छ. ग. )
आदरणीय मुख्य मंत्री जी आपके उत्कृष्ट कोटि के विचारों को कोटि कोटि नमन, महाराज आपसे अनुरोध है की मध्य प्रदेश की जनता को ठगने से बचाए, आपके सानिध्य में पल्लवित हो रहे आदिवासियों को धर्मांतरण से बचाने हेतु ठोस कानून कब बनेगा,कब ये जमीनी स्तर पर कार्यान्वित होगा,देखने में आता है और निःसंदेह आपको भी पता होगा कि हमारे आदिवासी जनजाति के मासूम हृदय को ठगते हुए उन्हें धर्मांतरण करवा कर चंद प्रलोभनों के माध्यम से , इसाई बनाया जाता है उन्हें ईसाई मिसनारी से लाभ प्राप्त होता है वही ST होने का लाभ भी वे प्राप्त करते हैं ऐसे में बाकी बचे भोले भाले मासूम जनजाति परिवारों के हितों के साथ अन्याय होता है हमारी आपसे मांग है की धर्मांतरण कानून को इस दिशा में भी रुख करने को प्रेरित करे क्युकी कुछ तो दोनो हाथ लड्डू खा रहे है इसाई मिशनरी से और सरकार के ST होने के लाभ को प्राप्त करके, वही जो वंचित ST हैं उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है ये मिसनरी से पढ़े बच्चे बड़े बड़े पदों में बैठ कर ST HONE के कारण लाभान्वित होते हैं,वही दूर जंगलों में रह रहे अपनी बारी आने की राह देखते हैं, कृपा कीजिए आदरणीय इस दिशा में भी विचार कीजिए।
The biggest chalange in MP Is employment, In which each and every bjp leader's denied to talk.
To Tu pad ke business man ban na
Har gawar ko nakri nhi milti
Don't get me wrong
This all is said in calm voice
Isiliye to MP me gawar jyada he, and because of majority of gawar, we decid not to vote for BJP
bhai teri lgne vali bhi nhi h..teri English ki 3 lines me 4 mistakes h word aur sense kaa lekr.😂😂
@@pankajchauhan705 Haa bhai teri to lag gyi na Badhai ho, Tu meri galti nikal me teri seat nikalta hu👍
*Then why don't you dare to ask Same question to non BJP government....*
Kon kon Mama ko CM nahi banaye jane ke baad ye Video dekh raha hai ?
Miss you Mama
Lallantop it is so good to see you rising.
Those who say you can't get success without taking a side should see this.
आंखे थोड़ी नम है, पर दिल में बहुत खुशी है, keep up the good work, lallantop
But lallantop ke baaki anchors side lete hain. Unki thinking left lobby including congress se kaafi match karti hai. But saurabh ke case me ye cheej kum dikhti hai.
He has transformed MP, pulled us out of the BIMARU State, I remember growing up in digvijay days 6 hrs of power cuts, roads that will shake every bones if you drive on them. Shivraj should be back in power again.
लाइट,रोड सब को याद है, किन्तु सेन्ट्रल में सरकार जो थी वे सभी m.p,c.g, राजस्थान इन तीनों को ये जो बोल रहे हैं ये सासंद होते हैं।ये वहां से बैठे बैठे गूढ़तम स्टेट के लिए रचते हैं। तभी तो राज्य के नागरिकों सुविधा, जीवन से खेलते रहते हैं। इसलिए सभी राज्य समय आ गया है कि राज्य भी अब सीधे केन्द्र द्वारा हीं संचालित करें तभी भारत, देश कहलाऊंगा।
Wahh kya badiya interview hai.
सौरभ सर हाथ जोड कर निवेदन है कि हम लोग मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के उत्तीर्ण अभ्यार्थी है जो 3 मई से भूख हड़ताल पर है कोई सुन भी नही रहा है प्लीज आप एक बार कवरेज कर दीजिए
#51000_mptet_varg_3
#51000_MPTET_VARG_3 😡😡😡
Ye nahi puchenge 😂😂😂
Jhut mat bolo 2 mahina ne to 13v ho Jati teri 😂😂
किया शालीनता है।परिचय करवाने का सौरभ सर आपका।।🙏कहा से शब्द लाते है।अदभुत है।🙏
I request Saurabh ji to invite an opposition leader from Madhya Pradesh so that we can know about their vision for Madhya Pradesh.
Shivrjaj Singh ji has , many interviews, cleared his vision about MP so it's natural desire to know the stand of opposition.
Mp पटवारी के टॉपर्स कहा गायब है?
रैंक २,३,४ एक ही एग्जाम सेंटर से कैसे?
रैंक १ किसकी है, कहा है वो?
ST की शीट कहा गायब हो गई, किसको मिली?
रैंक 2 के 184 नंबर लाना असंभव है।
180 मिनट में 200 में से 184 नंबर।
8 सब्जेक्ट
मैथ्स,REOSINING, इंग्लिश
मैनेजमेंट, करेंट अफेयर्स,MP GK
हिंदी, जनरल साइंस
We request to Mr. Saurabh Dvivedi and Team Lallantop to bring some more interviews of opposition leaders. Would creat a big impact of choosing the right candidate in the election after knowing more about the politicians of both the (ruling and non-ruling) parties. 🙏
the will not because the can only ask such question to bjp would love if they ask to both sides as press is very important
Bhupinder Hudda is next to give interview on this platform.
Their agenda is against BJP
Ok
Kejriwal should be pm candidate of combined opposition.
Satpuda Bhawan
2012 me aag😂
2018 me Aag😂
2023 me Aag😂
Before vidhansabha Election 😂😂😂😂 ittefaq
So cute
मज़ा आ गया। क्या तो ऐसा नेता होगा और क्या ही ऐसा पत्रकार होगा। ग़ज़्ज़ब साहब।
Very decently and calmly answered ..No ego, down to earth CM..
We are supported this interview
#51000_MPTET_VARG_3 शिवराज मामा कंस है, निकट ही इसका अंत हैं
#काठ की हांडी तो अबकी बार MP मैं भी ना चढ़े कंस मामा #झूठा शिवराज 😡😡😡
यह, इस का बिबि और साला मिलकर अगले बिधानसभा चुनाव में भाजपा के हार का कारण बनेगा। लुट मचा रखी है इनहोंने। 🙏
Whenever there's an uncomfortable question all the politicians try to Dodge it.. but whenever a question that praises them, they elaborate on it in great detail.
I think we all will do the same thing on personal level.
gazab ......mza aa gya.......sourabh ji hats off
माननीय मुख्यमंत्री जी के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य से संतुष्ट नहीं हूं शिक्षा के स्तर पर ध्यान देने की जरूरत है
Very well interview and very good talking cm chouhan😊
My respect for this journalist ❤
हमने खाई है लाठी,भोपाल में, कैसे भूल जाये यार 😢😢😢😢गलि गली दौड़ा दौड़ा कर मारा था हमे ,हम कदापि नहीं भूलेंगे इस घटना को 🙏🙏🙏🙏🙏😞
I was resident of MP for 10 years and I can say MP model is better then any model.
Gujarat model.
Ek no sourabh ji maza aa gaya real nayak movie ka scean...sahi ghera hai...
In a word : गज़ब पत्रकारिता 👌🏾👌🏾
Saurabh Ji...salute to you...aaj ke daur ke me aapke jaise patrkaar hona bht hi kathin kaam hai wo isliye kyuki zaroorat km hai aapki...Hamesha aise hi rahna chahe congress ho ya BJP inse aise hi sawaal hona chahiye...jbtk sarkar me we hai..
मुख्य मंत्री के इंटरव्यू का एक प्रोटोकाल होता है,,, पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची इंटरव्यू से पहले देनी होती है,,, प्रश्नों की जो लिस्ट मुख्यमंत्री जी द्वारा फाइनल होती है,,,वही प्रश्न इंटरव्यू में पूछे जाते है ,,, पर फिर भी बहुत अच्छा इंटरव्यू था सौरव जी,,, बधाई आपको और आपकी टीम को,,, बाकि मीडिया ग्रुप के इंटरव्यू तो साफ स्क्रिप्टेड समझ आते है,, प्रमोशन इंटरव्यू
Namskar: Such detailed interviews help to learn about our political leaders. The art of candid interview at its best for the benefit of the students of journalism. Thanks very much.
Ghanta. व्यापंम par baat hui kya batao sub bigboss jaisa scripted hai