आप तो कोई बहुत बड़े पुण्यात्मा हैं तभी तो इतनें बड़े -बड़े संतों से आपकी मुलाकात हो पाती है, और मेरा मन क्षुब्ध हो उठता जब कोई आपमें ही त्रुटि ढूंढता है।----ममता सिंह 🙏🙏🙏🙏🙏
ओम् नमो नारायण । लोग जीसे त्रुटी बताते है। वह ऊनका विचार है.यह सही है। आपका विनय है,आप बहुतही विनम्रतासे यह बात सामने रखते है.आपकी निरंहकारी वाणी को नमन ।
हरि ॐ प्रभु जी आज तक के जितने भी स्वामी जी को आपके द्वारा जानने का मौका मिला उनसभी में से एक अनोखा ज्ञान प्राप्ति हुई है इनकी आभा मंडल में एक अलग विश्वाश ही प्रतीत हो रहा था ,इनके समुख वाणी मेरी हिर्दय में छाप रह गई।
हरि ओम प्रभु जी हम ईश्वर का खूब आभार मानते हैं आप जैसे महान संत से मिलवा कर आपने हमें तपोवन तक की यात्रा करवा दी साथ में महान संतों का दर्शन तथा उपदेश सुना कर हमें धन्य बना दीया प्रभु जी आपके चरणो में कोटि कोटि कोटि नमस्कार प्रभु जी
कृतज्ञता पूर्ण सादर प्रणाम। "हरि ओम"। युवा संत शिरोमणि का दर्शन वी भी तपोवन में श्री शिव लिंग पर्वत के सानिध्य में सबकुछ सपना जैसा परन्तु सत्य। पुनः शत - शत नमन।
प्रभू जी यह मेरी पहली टिप्पणी है अतः मैं यह कहना चाहूंगा कि "ईश्वर तो भाव में हैं"। अतः आपके माध्यम से हमें तपोवन के दर्शन करने को मिले यह हमारा सौभाग्य है। प्रणाम
प्रणाम गुरुजी। आपने हमें इतने पुण्य संतों से मिलाया। उनकी वाणी हम तक पहुँचाते हैं। इससे बड़ा सुखद अनुभव कोई हो नही सकता। पहले किसी ने भी ऐसा कुछ नही किया। आपकी मेहनत, लगन और श्रद्धा से बनाये गए वीडियो हमारे जीवन को परिवर्तित कर रहे हैं और छोटे छोटे सूत्र भी हमने अपने जीवन में उतारना शुरू कर दिए हैं। आपका बहुत बहुत आभार। मुझे आज इस बात का बेहद अफ़सोस हुआ कि आपके शब्दों के ज्ञान को न पकड़कर कुछ लोग आपकी त्रुटियाँ निकाल रहे हैं। आपका भाव हमारी भावनाएं हैं।
हिमालय के दर्शन कर के आनन्द आया प्रभु जी । अम्बरीष स्वामी के बातों से लगा अभी वो यात्रा में हैं उनकी वाणी बहुत मधुर है । ईश्वर उनको पूर्णता दे । हरि ॐ पहुंचे प्रभु जी ॐ 🙏
Guruji aaj bht acha Laga..aapne.bhi hamse bht batey ki Or Amrishswami ji se milwaya unhone Jo bataya, bht achi bat bataii uske lye bht bht dhanyawad , Apka Ashish hm pr sada Bana rahe .
हरि ओम प्रभु जी🙏💐 कोटि कोटि घन्यवाद स्वामी जी अम्बरीश जी के दर्शन कराने के लिए 🙏🙏 सूत्र मिला ....जैसा बोओगे वो काटोगे ,सो शुभ कर्म करो ! ......तीन घन्टे की साधना सभी को करनी चाहिए ! सही कहा आपने ...आपकी स्क्रीप्ट नहीं होती .....तभी तो इतनी आत्मीयता महसुस होती है क्योंकी उसमें बनावटीपन औऱ दिखावा नहीं.........तभी आपके सारे वीडियो देख कर परम आनन्द की अनुभूति होती है ! रही त्रुटीयों की बात सो वो तो बुद्धी निकालती है दिल नहीं .....मैं हमेंसा सोचती हूँ आपको इतना सब याद कैसे रहता है. पापा कहते थे - दूसरों की हमेंसा अच्छाई देखो कमी अपने में देखनी चाहिए. आपका साथ और आपका हाथ सदा यों ही बना रहे यही बाबा जी से विनती है 🙏🙏💐
बहुत युवा संत देखकर सुखद आश्चर्य हुवा।मन प्रफुल्लित हुवा । रहा सवाल त्रुटियों का ,आपने फिर भी विनम्रता पूर्वक अपनी क्षमा याचना प्रस्तुत किया।इस विनम्रता को मैं प्रणाम करता हूँ,आपकी लगभग सभी वीडियो देखता हूँ,मुझे ऐसा कभी नही लगा कि उसके पीछे कोई आशय है,आपने निरन्तरता और भाव व्यक्त करने के सम्ययावधि में बोला है,आपने कई ऐसे सुझाव और शिक्षा हमे दिया है जिसे कुछ सिद्धसन्तों ने भी शब्दशः वैसा ही कहा,या बताया,तो मुझे यह ज्यादा महत्वपूर्ण लगी जिसे आज प्रसंगवश उल्लेख कर रहा हूँ। बाबाजी प्रणाम 💐💐💐💐💐हरि ॐ 💐💐💐💐
प्रभुश्री आपके और पूज्य बाबाजींके चरणोंमे नमन. संत श्री अंबरीषजीं को भी प्रणाम. समय अनुसार ईश्र्वर ही अपनी शक्ति देकर ऐसे पार्षद भेजते है तब इतनी कठोर साधना संभव है. संत महंतोंकी ऐसी तपस्याके कारन ही अपना भारत देश आज के मायूसी माहोल मे भी धैर्य और शक्तिशाली मेहसूस कर रहा है. आप यह जानकारी हम तक पहुचांते है, हम धनभाग है. प्रणाम.
Pranam🙏 Aise bahut log hai jo har asthan se kamiyo ko khoj lete hai. Duniya me kuch bhi purn nahi hai. To hum sabhi ko bhav samjhna chahiye. Aap gyan ke sagar se moti chun kar hamare man ko shant kar rahe hai ye apki kripa hai 🙏 Pramila kapoor
हरि ऊं प्रभु जी सादर प्रणाम। बाबा जी और आपके श्री चरणों में कोटि कोटि नमन।अंबरीष जी को भी सादर प्रणाम उनके श्री मुख से बहुत अच्छी जानकारी के साथ प्रेरणा भी मिली कि हमें कम से कम 3 घंटे अपने लिए प्रभु के लिए निकालने ही चाहिए। हरि ऊं प्रभु जी आपका बहुत आभार महापुरुषों के दर्शन आपकी कृपा से हो पा रहे हैं, नमन🙏🙏🙏🙏
संत की उपदेश से जीवन ही बदल गया है,ये सब आप ही की कृपा है!अब घर को ही हिमालय बना लिया है ,संकट आते रहते है यही सोचते है साधना मे विघन तो आयेंगे ही जब संत की साधना मे ईतने मुश्किले है हम साधारण इनसान
हरिओम प्रभूजी 🙏🙏 श्रीमन्नारायण नारायण हरि हरि 🙏🙏 ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🙏🙏 प्रभुजी आपके माध्यम से संत महात्मा जी के दर्शन एवं बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है आपको कोटि-कोटि धन्यवाद 🙏🙏
Hari Om Prabhu Ji. Parabhu ji humen aapki har baat par pura barosa hai.Swami Sundra nand ji maharaj aur iss video ne meri l Kafi sankao ka samadan kar diya hai. Anand hi aagya.Hari Om parbhu ji .
आपके भाव और प्रयास बहुत सुंदर है, जो लोग दूसरे पक्ष को देखने वाले हैं उन्हें चंद्रमा की शीतलता नहीं दिखती उसका दाग दिखता है। अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना बाकी है। मैंने आपकी बहुत सारी हिमालय की वीडियो देखी हैं उन अनेक आदरणीय संतों से मिल कर, उनकी साधना के बारे में आप लोगों को जो जानकारी देते हैं वास्तव में आज के, मुझे कहना पड़ रहा है, भ्रष्ट हो चुके समाज में इसकी अत्यंत आवश्यकता है। आपका प्रयास सराहनीय है। सादर नमस्कार।
हरि ऊं प्रभुजी चरणस्पर्श गुरु देव आपके बाबाजी को भी चरणस्पर्श स्वामीजी अम्बरीशजी का संवाद बहुत ही बिल्कुल सही है उन्होंने कहा है कि जो बोएगे वहीं काटेंगे मैं भी सहमत हूं।और जो भी संवाद है अद्भुत है।आपकी कृपा से ही हमें इतनी सूक्ष्म जानकारी महान तपस्वी संत महात्माओं के दुर्लभ दर्शन प्राप्त हो रहे हैं ये हमारा अहो भाग्य है जो हम आपसे जुड़े । गुरु देव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखिए आपको कोटि-कोटि नमन आपके बाबाजी को भी चरणस्पर्श
Hari aum Guruji, apko aur Babaji ko sadar pranam. Thank you very much for the videos and interviews with Sant - mahatma. It would be impossible for people like me to experience it. You are travelling so many places, on difficult locations and record those videos for us. I highly appreciate what you are doing for us without thinking of your comfort or health. It looks like many people watch your videos for fact finding 😀. I would suggest those people to appreciate what you are doing for us rather than nitpicking. 🙏🙏🙏
Hari om prabhu ji 🙏 prabhu ji aaj sant shree ambarish ji ki vani aur unho ne Jo Gyan Diya bahot accha laga aur anand aaya 🙏🙏 prabhu ji aap se judkar Hamara jivan dhany ho gaya hai 🙏🙏🙏 prabhu ji aapka bahot bahot dhaywad 🙏🙏🙏🙏 babaji ko hamara pranam 🙏🌷🙏
🙏🙏🙏 sadar Pranam prabhujee. 🙏🙏Thank you very much for the videos....... all of your videos are very good and i feel like saint satsang...... we really enjoy your feelings and selfless love ... for us the accuracy of the one or other events is irrelevant as we always enjoy your talk and appreciate the essence of the talk which is very important for the satsang and inspiration to all seekers and devotees of the god.....sadar pranam...🙏🙏🙏
Pujay Swami ji mera pranam..Aap ki kripa se shri Amarish ji maharaj ka darshan satsang mila or jana ki sitkal ka anubhav kaisa hota hai .Gayari sadhana ki samaj. Devta-Rushi-Avatary.Sukh or Dukh ,3 kalak apane liye.etc. Anand Anand mila.HARI OM.
Hari Om Prabhuji Very nice VDO Excellent Knowledge beyond Compare. Aap ki Man ki baat is very humble simple and very Madhur...Great ....Your Speech and Expressions are very very polite and sweet and the message you convey is very rare knowledge...Charan Sparsh Prabhuji
हरि ऊं प्रभु जी आज पूरे दिन तडपन रही है कि स्वामी सुंदरानंद जी को अंतिम विदाई किसी तरह से देखें पर कहीं पर कोई सूत्र मिल जाए शायद यही लग्न रही बस भाव रूप में उन्हें प्र राम भेज रहीं हूं आपको व बाबा जी को प्रणाम
आप तो कोई बहुत बड़े पुण्यात्मा हैं तभी तो इतनें बड़े -बड़े संतों से आपकी मुलाकात हो पाती है, और मेरा मन क्षुब्ध हो उठता जब कोई आपमें ही त्रुटि ढूंढता है।----ममता सिंह 🙏🙏🙏🙏🙏
ओम् नमो नारायण । लोग जीसे त्रुटी बताते है। वह ऊनका विचार है.यह सही है। आपका विनय है,आप बहुतही विनम्रतासे यह बात सामने रखते है.आपकी निरंहकारी वाणी को नमन ।
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।।🌻🌹🌷🌺🚩🙏
हरि ॐ
प्रभु जी आज तक के जितने भी स्वामी जी को आपके द्वारा जानने का मौका मिला उनसभी में से एक अनोखा ज्ञान प्राप्ति हुई है इनकी आभा मंडल में एक अलग विश्वाश ही प्रतीत हो रहा था ,इनके समुख वाणी मेरी हिर्दय में छाप रह गई।
हरि ओम प्रभु जी हम ईश्वर का खूब आभार मानते हैं आप जैसे महान संत से मिलवा कर आपने हमें तपोवन तक की यात्रा करवा दी साथ में महान संतों का दर्शन तथा उपदेश सुना कर हमें धन्य बना दीया प्रभु जी आपके चरणो में कोटि कोटि कोटि नमस्कार प्रभु जी
कृतज्ञता पूर्ण सादर प्रणाम। "हरि ओम"। युवा संत शिरोमणि का दर्शन वी भी तपोवन में श्री शिव लिंग पर्वत के सानिध्य में सबकुछ सपना जैसा परन्तु सत्य।
पुनः शत - शत नमन।
संत श्री अम्बरीष जी के अतिमहत्वपूर्ण उद्गार एवं संकल्प सुनकर अत्यंत ज्ञान एवं अध्यात्म की प्राप्ति हुई 🙏🙏
प्रभू जी यह मेरी पहली टिप्पणी है अतः मैं यह कहना चाहूंगा कि "ईश्वर तो भाव में हैं"। अतः आपके माध्यम से हमें तपोवन के दर्शन करने को मिले यह हमारा सौभाग्य है। प्रणाम
हरि ॐ प्रभु जी।आँप को कोटि कोटि प्रणाम आपने जो गायत्री बाबाको देखाइ , बाबाकी सङ्कल्प सुनाइ ओतो बहुत मिराकल है हामजैसाके लिय।धन्यबाद प्रभुजी।
प्रणाम गुरुजी। आपने हमें इतने पुण्य संतों से मिलाया। उनकी वाणी हम तक पहुँचाते हैं। इससे बड़ा सुखद अनुभव कोई हो नही सकता। पहले किसी ने भी ऐसा कुछ नही किया। आपकी मेहनत, लगन और श्रद्धा से बनाये गए वीडियो हमारे जीवन को परिवर्तित कर रहे हैं और छोटे छोटे सूत्र भी हमने अपने जीवन में उतारना शुरू कर दिए हैं। आपका बहुत बहुत आभार। मुझे आज इस बात का बेहद अफ़सोस हुआ कि आपके शब्दों के ज्ञान को न पकड़कर कुछ लोग आपकी त्रुटियाँ निकाल रहे हैं। आपका भाव हमारी भावनाएं हैं।
हिमालय के दर्शन कर के आनन्द आया प्रभु जी । अम्बरीष स्वामी के बातों से लगा अभी वो यात्रा में हैं उनकी वाणी बहुत मधुर है । ईश्वर उनको पूर्णता दे । हरि ॐ पहुंचे प्रभु जी ॐ 🙏
Dhanya waad Guruji
Aapka aabhar aaj bahot gahri baat pata chali..saadhna 3 ghante ki too hona hi chahiye🙏
Karam ka phal bhogna hi padega🙏🙏
ॐ गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः।।🌻🌹🌷🌺🚩🙏
अम्बरीष स्वामी जी से मुलाकात । अद्भुत । धन्यवाद प्रभु जी ।
कृपया हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले अन्य साधको से भी साक्षात्कार करावें ।
बहुत सुंदर वीडियो। ऐसे महान तपस्वी के दर्शन करके धन्य हो गए।
Swami ji ki baat mon bhor gaye bohut sundor satya bachan Swamiji pronam🙏🙏
हिमालय के गूहा ज्ञान साधना पक्ष को हम तक पहुंचाने के लिए आपका धन्यवाद जय श्री राम। आपके वीडियो को देखने से ज्ञान के साथ-साथ सद प्रेरणा भी मिलती है
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।🌻🌹🌷🌺🚩🙏
Guruji aaj bht acha Laga..aapne.bhi hamse bht batey ki
Or
Amrishswami ji se milwaya unhone Jo bataya, bht achi bat bataii uske lye bht bht dhanyawad ,
Apka Ashish hm pr sada Bana rahe .
हरि ओम प्रभु जी🙏💐
कोटि कोटि घन्यवाद स्वामी जी अम्बरीश जी के दर्शन कराने के लिए 🙏🙏
सूत्र मिला ....जैसा बोओगे वो काटोगे ,सो शुभ
कर्म करो !
......तीन घन्टे की साधना सभी को
करनी चाहिए !
सही कहा आपने ...आपकी स्क्रीप्ट नहीं होती .....तभी तो इतनी आत्मीयता महसुस होती है क्योंकी उसमें बनावटीपन औऱ दिखावा नहीं.........तभी आपके सारे वीडियो देख कर परम आनन्द की अनुभूति होती है !
रही त्रुटीयों की बात सो वो तो बुद्धी निकालती है दिल नहीं .....मैं हमेंसा सोचती हूँ आपको इतना सब याद कैसे रहता है.
पापा कहते थे - दूसरों की हमेंसा अच्छाई देखो कमी अपने में देखनी चाहिए.
आपका साथ और आपका हाथ सदा यों ही बना रहे यही बाबा जी से विनती है 🙏🙏💐
बहुत युवा संत देखकर सुखद आश्चर्य हुवा।मन प्रफुल्लित हुवा ।
रहा सवाल त्रुटियों का ,आपने फिर भी विनम्रता पूर्वक अपनी क्षमा याचना प्रस्तुत किया।इस विनम्रता को मैं प्रणाम करता हूँ,आपकी लगभग सभी वीडियो देखता हूँ,मुझे ऐसा कभी नही लगा कि उसके पीछे कोई आशय है,आपने निरन्तरता और भाव व्यक्त करने के सम्ययावधि में बोला है,आपने कई ऐसे सुझाव और शिक्षा हमे दिया है जिसे कुछ सिद्धसन्तों ने भी शब्दशः वैसा ही कहा,या बताया,तो मुझे यह ज्यादा महत्वपूर्ण लगी जिसे आज प्रसंगवश उल्लेख कर रहा हूँ।
बाबाजी प्रणाम 💐💐💐💐💐हरि ॐ 💐💐💐💐
हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ प्रणाम 🙏🙏🙏🌷 🌷🌷
अति उत्तम और अनुकरणीय सूत्र, सादर प्रणाम 🙏 आपको और साधक तपस्वी अंबरीष जी को।
हरी ॐ गुरु जी हम लोग आपके बहुत आभारी हैं आपके द्वारा हम तपोवन जैसे स्थानों के दर्शन हो जाते है दुर्लभ संतों की वाणी का श्रवण कर पाते है🙏🙏
Hari Om Prabhu Ji 🙏 bhag hi khol diye ase sadhak sa mile key koti koti pranam aap ko aur aur Amrish ji ko bhi Hari Om ji🙏🌹🌷💐🙏👍👍👌👌👏👏
जो ज्ञान गंगा श्री अमरीश बाबा जी ने बताई वास्तव मे आत्म तृप्त होगई बाबा जी के श्री चरणो मे कोटि कोटि प्रणाम
Asadharan sunder Darshan apnake koti koti pranam prabhuji
संत श्री अंबरीष बाबा जी को सादर प्रणाम 🙏🙏
बहुत सुन्दर प्रस्तुति ,बोलने की शैली बहुत हीं ऊँच स्तर का है 🙏🙏🙏🙏
प्रभुश्री आपके और पूज्य बाबाजींके चरणोंमे नमन. संत श्री अंबरीषजीं को भी प्रणाम. समय अनुसार ईश्र्वर ही अपनी शक्ति देकर ऐसे पार्षद भेजते है तब इतनी कठोर साधना संभव है. संत महंतोंकी ऐसी तपस्याके कारन ही अपना भारत देश आज के मायूसी माहोल मे भी धैर्य और शक्तिशाली मेहसूस कर रहा है. आप यह जानकारी हम तक पहुचांते है, हम धनभाग है. प्रणाम.
जय हो प्रभु 🙏
धन्य हैं बाबा अम्बरीश 💐🙏
साक्षात दर्शन करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ था पिछले वर्ष ।
मुखवा गंगोत्री में ।
Asadharan sunder feeling koti koti pranam prabhuji
प्रणाम प्रभु जी।आज कुछ नया ज्ञान प्राप्त हुआ।हम आपके बहुत ही आभारी हैं।
Pranam🙏
Aise bahut log hai jo har asthan se kamiyo ko khoj lete hai. Duniya me kuch bhi purn nahi hai. To hum sabhi ko bhav samjhna chahiye. Aap gyan ke sagar se moti chun kar hamare man ko shant kar rahe hai ye apki kripa hai 🙏
Pramila kapoor
हरि ऊं प्रभु जी सादर प्रणाम। बाबा जी और आपके श्री चरणों में कोटि कोटि नमन।अंबरीष जी को भी सादर प्रणाम उनके श्री मुख से बहुत अच्छी जानकारी के साथ प्रेरणा भी मिली कि हमें कम से कम 3 घंटे अपने लिए प्रभु के लिए निकालने ही चाहिए। हरि ऊं प्रभु जी आपका बहुत आभार महापुरुषों के दर्शन आपकी कृपा से हो पा रहे हैं, नमन🙏🙏🙏🙏
Hri om Guruji hme bhut Acha lga prnam
Aap bahut sweet ho prabhu ji..Aise hi bane raho..Prabhu ka sundar swarup apke roop me🙏🌹🙏
संत की उपदेश से जीवन ही बदल गया है,ये सब आप ही की कृपा है!अब घर को ही हिमालय बना लिया है ,संकट आते रहते है यही सोचते है साधना मे विघन तो आयेंगे ही जब संत की साधना मे ईतने मुश्किले है हम साधारण इनसान
हरिओम प्रभूजी 🙏🙏
श्रीमन्नारायण नारायण हरि हरि 🙏🙏
ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🙏🙏
प्रभुजी आपके माध्यम से संत महात्मा जी के दर्शन एवं बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है आपको कोटि-कोटि धन्यवाद 🙏🙏
हरि ऊँ प्रभु जी. चरण वंदन. बहुत ही प्रेरणापूर्ण वीडियाे है स्वामी अंबरीश जी का. प्रभु आपकाे चरण वंदन पुन: पुन:
Hari Om Prabhu Ji. Parabhu ji humen aapki har baat par pura barosa hai.Swami Sundra nand ji maharaj aur iss video ne meri l
Kafi sankao ka samadan kar diya hai. Anand hi aagya.Hari Om parbhu ji .
हरि ऊं प्रभु श्री जी
आपकी प्रसन्नता और मुस्कुराहट देखकर मन आनंद से भर जाता है। परमात्मा आपको दीर्घ आयु प्रदान करें।🙏🙏🌹🌹
आपके भाव और प्रयास बहुत सुंदर है, जो लोग दूसरे पक्ष को देखने वाले हैं उन्हें चंद्रमा की शीतलता नहीं दिखती उसका दाग दिखता है। अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना बाकी है। मैंने आपकी बहुत सारी हिमालय की वीडियो देखी हैं उन अनेक आदरणीय संतों से मिल कर, उनकी साधना के बारे में आप लोगों को जो जानकारी देते हैं वास्तव में आज के, मुझे कहना पड़ रहा है, भ्रष्ट हो चुके समाज में इसकी अत्यंत आवश्यकता है। आपका प्रयास सराहनीय है। सादर नमस्कार।
प्रभु जी आप धन्य है आपकी सरलता एवं भाव सीधे हृदय को प्रभावित करते हैं
हरि ऊं प्रभुजी चरणस्पर्श गुरु देव आपके बाबाजी को भी चरणस्पर्श स्वामीजी अम्बरीशजी का संवाद बहुत ही बिल्कुल सही है उन्होंने कहा है कि जो बोएगे वहीं काटेंगे मैं भी सहमत हूं।और जो भी संवाद है अद्भुत है।आपकी कृपा से ही हमें इतनी सूक्ष्म जानकारी महान तपस्वी संत महात्माओं के दुर्लभ दर्शन प्राप्त हो रहे हैं ये हमारा अहो भाग्य है जो हम आपसे जुड़े । गुरु देव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखिए आपको कोटि-कोटि नमन आपके बाबाजी को भी चरणस्पर्श
स्वामी जी आपकी मधुर वाणी सुनकर बहुत आनंद मिलता है और आपके वीडियो बहुत ज्ञावर्धक तथा प्रेरणादायक होते हैं। ॐ ॐ ॐ
नमन् गुरुदेव। हम आप के आभारी हैं। इतना ज्ञान प्राप्त करने के लिए आदर्श हैं। धन्यवाद।
हरि ॐ श्री बाबा जी 🙏 हरि ॐ श्री प्रभू जी 🙏😊
Thanks swami ji...Aap mahan santo ke darshan karvate hai....Bahut achha lagta hai..Naman🌹🙏🌹
Pranam prabhuji....is pruthvi par aap divya aatma ho,aapko mera satt satt naman...aapke charan ka abhilashi......
Hari Om Prabhuji aaj aapne phir Santo ke darshan karaye aap dhanya hai aapne sach kaha yeh marg jaankari ka nahi bulki atma Chintan ka hai🙏🙏
Hari aum Guruji, apko aur Babaji ko sadar pranam. Thank you very much for the videos and interviews with Sant - mahatma. It would be impossible for people like me to experience it. You are travelling so many places, on difficult locations and record those videos for us. I highly appreciate what you are doing for us without thinking of your comfort or health. It looks like many people watch your videos for fact finding 😀. I would suggest those people to appreciate what you are doing for us rather than nitpicking. 🙏🙏🙏
Hari om prabhu ji 🙏 prabhu ji aaj sant shree ambarish ji ki vani aur unho ne Jo Gyan Diya bahot accha laga aur anand aaya 🙏🙏 prabhu ji aap se judkar Hamara jivan dhany ho gaya hai 🙏🙏🙏 prabhu ji aapka bahot bahot dhaywad 🙏🙏🙏🙏 babaji ko hamara pranam 🙏🌷🙏
बहुत सुन्दर बताया आपने इतना मधुर वचन मन कृतार्थ हो गया आपको सुनकर
Prabhuji sadar naman aapne ham etana gayan de diya kihamari ankhe khol di koti koti dhanyawad
प्रणाम
इसी प्रकार कृपया संतों से साक्षात्कार कराते रहिए
आपका हार्दिक आभार
सादर
प्रभुजी सादर नमन। आज अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई ।
Baba g ....dhynawad.....bhut acchi video
Dhanyabad apka sant dershan kerwane ka. Apko bhe koti koti naman
🙏🙏🙏क्या आशन से भी मन की गति को नियंत्रित किया जा सकता है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Hariom prabhuji, babaji ke charno me koti koti naman
Hari om Hari Om gurudev Ji charanispars 🙏🙏🙏🙏🙏 gurudev Ji n. Chahiy tha gurudev Ji 🙏🙏🙏🙏🙏
हरि ॐ प्रभु जी। बहुत ही सुंदर वचन। सादर प्रणाम
बहुत बढ़िया प्रभु जी
Bahut sundar margdarshan milta hai aapse. Aur sadhna karne ke liye manobal badhata hai.🙏🙏🙏🙏
अत्यंत आनंद दायक बहुत सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार
बहुत ही सुन्दर... बहुत बहुत साधुवाद 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻
Hari om Prabhuji
Aaj bahut hee accha sutra hata laga hai Swamiji k madhyam se.
Dhanyavad
🙏🙏🙏 sadar Pranam prabhujee. 🙏🙏Thank you very much for the videos....... all of your videos are very good and i feel like saint satsang...... we really enjoy your feelings and selfless love ... for us the accuracy of the one or other events is irrelevant as we always enjoy your talk and appreciate the essence of the talk which is very important for the satsang and inspiration to all seekers and devotees of the god.....sadar pranam...🙏🙏🙏
Hari om prabhu ji
Ati sunder
Hari om prabhu ji. Koti koti Naman. Charan Sparsh.
एक बार अमृत बून्द गिरेगी तो महाराज जी के सभी तर्कों में शांति का अनुभव होगा ऐसा मेरा मत है
सादर दंडवत प्रभु जी, बहुत सुंदर जानकारी, बहुत सुंदर वीडियो, बहुत बहुत धन्यवाद आपका
हरि ॐ प्रभुजी बाबा जी को सादर चरण स्पर्श 🙏🙏
ॐ
नमः शिवाय
हरि ॐ प्रभुजी
साधू ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय,
सार सार को गहि रहे थोथा देई उडाय।
Pujay Swami ji mera pranam..Aap ki kripa se shri Amarish ji maharaj ka darshan satsang mila or jana ki sitkal ka anubhav kaisa hota hai .Gayari sadhana ki samaj. Devta-Rushi-Avatary.Sukh or Dukh ,3 kalak apane liye.etc. Anand Anand mila.HARI OM.
🙏Bahut hi unnat gyan diya h swami ji. Bahut bahut dhanyavad prabhu ji
बाबा जी चरणों मे कोटिशः प्रणाम चरण स्पर्श।।कृपा बाबा जी ।।
आपनें बिल्कुल सही कहा प्रभु जी। मुख्य तो भाव होना चाहिए👌🙇।
हरि ॐ प्रभु जी। आप सदैव अनुकरणीय हैं। जय बाबा जी की। सदगुरु देव की जय हो।
Aaj aapki kripa se ye jo darshan aap karwa rahe ha uske liye koti koti dhanyawad, pranam
Babaji k charno m koti koti nmn
अमृतस्वामीजीका वचन सुनाया कोटी कोटी प्रणाम प्रभुजी
Yuva sant ne bahut acchi aur shikhne yogya gyan ki baaten share ki hai.
👌🕉️ aap ne sahi batayaa . Santo ka jivan charitra dekhnaa aur unke jaisa jivan jine ka prayas karnaa yahi sochnaa chahiye 🙏🕉️
Hari Om Prabhuji
Very nice VDO
Excellent Knowledge beyond Compare.
Aap ki Man ki baat is very humble simple and very Madhur...Great ....Your Speech and Expressions are very very polite and sweet and the message you convey is very rare knowledge...Charan Sparsh Prabhuji
Hari Om Prubu ji Bahut Bahut danavad ashe Santo ke darsan karvane ke leye
Hari Om baba ji! Kripya saadar pranaam swikaar kijiye 🙏🙏🙏💐
hariom Prabhu ji aap ke charno mein koti koti pranam Himalaya ke siddh santan se milane ke liye aapko bahut bahut dhanyavad aapke charanon mein pranam
हरि ऊँ गुरू जी। बाबा जी के श्री चरणों में कोटी कोटी प्रणाम 🙏🌹🙏
Teen parnav gayatri mey kase laga te hai kya aap batayenge ? Please bataiye Prabhu ji 🙏 Hari Om Prabhu Ji 🙏💐🌹❤️👍👌🌷🙏
हरि ऊं प्रभु जी आज पूरे दिन तडपन रही है कि स्वामी सुंदरानंद जी को अंतिम विदाई किसी तरह से देखें पर कहीं पर कोई सूत्र मिल जाए शायद यही लग्न रही बस भाव रूप में उन्हें प्र राम भेज रहीं हूं आपको व बाबा जी को प्रणाम
gurudev ji ko safed parnam aap ka rk pandey
Hariom prabhuji sat sat pranam sivakar kare yatar katha sath jiwan me bana rahe
अति सुंदर व्याख्या प्रभु जी।
हरि ॐ प्रभु जी आप को और श्री बाबा जी को कोटि कोटि प्रणाम।
गुरुजी धन्यवाद व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।
हरि ॐ प्रभू जी सादर प्रणाम 🙏🙏🏵️
हरी ॐ प्रभु जी
हरि ओम प्रभु जी हरि ओम गुरु जी दंडवत प्रणाम
Bahut gyan mila aapki baton se