बदलों के गाँव में बसा महादेव का इठारना मंदिर | इठारना महादेव मंदिर | Itharna Mahadev Mandir Dehradun

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 8 лют 2025
  • इठारना महादेव मंदिर जानकारी *
    योगनगरी ऋषिकेश से मात्र आधा घंटे की दूरी पर एक ऐसा शिव मंदिर स्थित हैं जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। यह मंदिर उत्तराखंड की सुंदर वादियों में पहाड़ के ऊपर स्थित हैं। यहाँ आप भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ शांत मन व वातावरण से उनका जाप भी कर सकते हैं। यह मंदिर ऋषिकेश से कुछ ही दूरी पर स्थित इथर्ना Itharna गांव में स्थित हैं
    शहर की चहल पहल से दूर ऋषिकेश-देहरादून के रास्ते में स्थित यह गाँव (Itharna) बहुत सुंदर हैं। यहाँ मानो प्रकृति ने अपनी आभा बिखेर रखी हो। हरे भरे पहाड़, उनमे से बहते हुए प्राकर्तिक झरने, व एकांत में स्तिथ भगवान भोलेनाथ का सुंदर मंदिर किसी भी व्यक्ति की चेतना को जगाने के लिए पर्याप्त हैं। यहाँ (Itharna) भगवान शिव की उपासना करने से आपकी सारी मनोकामनाएं तो पूरी होंगी ही साथ ही प्राकर्तिक दृश्य आपके शरीर व आत्मा में नई स्फूर्ति लाने के लिए काफी हैं
    तो मित्रों अगर आप भी इस मंदिर में जाना चाहते है तो ज़रूर जाये यहाँ जाकर आपको शांति अध्यात्म शक्ति का एहसास ज़रूर होगा और मंदिर तक यात्रा करने के बाद आपकी एक आपार शांति मिलेगी
    Question Enquiries:-
    1) मन इच्छा देवी मंदिर ऋषिकेश
    2) पावकी देवी मंदिर नाई गाँव
    3) नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश
    4) टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून
    5) बाल कुँवारी मंदिर पौड़ी गढ़वाल
    जय माँ गंगे , हर हर गंगे , हर हर महादेव

КОМЕНТАРІ • 208