Jalta Dekh Lo by Rahgir | जलता देख लो - राहगीर का नया गाना

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 вер 2024
  • तुम्हें उगता नहीं पसंद तो ढलता देख लो,
    आग लगा डालो मुझे और जलता देख लो।
    आ गया है नया गाना। अच्छा लगे तो शेयर करो, फैलाओ।
    Now available on Spotify, Apple Music, Amazon Music, Jio Saavn and other platforms.
    Song Credits :
    Lyricist, Singer : Rahgir
    Directed by : Shyam Babu
    For more videos and updates regarding live shows :
    Follow on Instagram :
    Musician Rahgir : / rahgirlive
    Filmmaker Shyam : / filmmaker_shyam
    Lyrics :
    तुम्हें उगता नहीं पसंद, तो ढलता देख लो,
    आग लगा डालो मुझे और जलता देख लो,
    फिर ज़िंदा रहने को बदन मसलता देख लो,
    आग लगा डालो मुझे और जलता देख लो।
    मैं ऊब गया हूँ दुनिया से अब सड़ गई है ये बेढंगी,
    मेरे गाँव में सौ बंदे सब आपस में फ़िरंगी,
    ये बामन है ये भंगी, ये मुल्ला है ये संघी,
    है सबके घर में तंगी फिर भी बने पड़े सब जंगी,
    और वैसे रहते अलग थलग पर,
    सारे मिलकर पेलेंगे जो बात करो तुम ढंग की,
    जो बात करो तुम ढंग की,
    मैं राज़ी हूँ मेरा मन भी है, मेरे मन में एक घुटन भी है,
    और घर में तेल का पीपा भी है,
    तीली भी है रोगन भी है (रोगन : माचिस का वो पार्ट जहां से तीली जलायी जाती है),
    चलो एक और बंदर को उछलता देख लो,
    आग लगा डालो मुझे और जलता देख लो।
    मैंने रुक कर सड़क किनारे जंगली फूल भी सूंघे हैं,
    फिर मन चाहा तो कुचल दिया क्या कर लेते वो गूँगे हैं,
    कभी कभी उन फूलों से मैं,
    राख भरे हुए चूल्हों सा मैं,
    झूठों की दुनिया में लड़ती,
    सच्चाई के कूल्हों सा मैं,
    जिन पर कोई भी चढ़ जाए उन
    पब्लिक पार्क के झूलों सा मैं,
    चलो एक और मुद्दे को तुम टलता देख लो,
    आग लगा डालो मुझे और जलता देख लो।
    तुम्हें उगता नहीं पसंद तो ढलता देख लो,
    आग लगा डालो मुझे और जलता देख लो,
    - राहगीर
    Tags :
    Baat kare lo yaar. Gaon Niwana, Chomu, गाँव निवाणा, bachhda song rahgir, Sun Bachhe, sun bachhe by Rahgir, Rahgir new song, Rahgir latest song, Hindi Songs 2024, Aadmi Chutiya hai, Ye jo hans rahi hai duniya, Kachha ghada, mere gaon aaoge, Kya Jaipur Kya Dilli, Jaipur, Raahgir, Rahgeer, राहगीर, कच्चा घड़ा, ये जो हंस रही है दुनिया, सुन बच्चे, Hindi folk songs, Indian Country Music, Indie songs, mahesh vyas, Shyam babu,

КОМЕНТАРІ • 533