मेरी भी कहानी बिल्कुल आपकी तरह है मेरे सिलेक्शन 2017 में आर्मी में हुआ था कुछ टाइम बाद मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया और मुझे 2019 में जॉब से निकाल दिया मेरे आर्मी के जो कमांडिंग ऑफिसर थे उहोंने ने बोले बेटा आप कभी दुबारा कभी किसी भी फोर्स में नही आ सकते पैर फ्रैक्चर की वजह से गांव के लोग और रिश्तेदार उल्टा सीधा बोलने लगे की इसको फौज से भागा दिया कोई बोला इसकी जॉब लगी ही नही झूठ बोल रहा था और जॉब जाने से कुछ महीने पहले पापा भी हमको हमेशा के लिए छोड़ के चले गय थे उस टाइम यह लगता था जिदंगी में कुछ बचा ही नही है जीने के लिए कई बार सुसाइड करने की कोशिश की लेकिन एक दिन दिमाग में आया मां का क्या होगा फिर दुबारा तैयारी शुरू की ओर 2022 में SSB में सिलेक्शन हो गया
प्रशांत बेटा, तेरे टाॅपर चयन के लिए बधाई. तेरी मेहनत, जिद , खुद पर भरोसा , फॅमिली के प्रती जिम्मेवारी काअहसास ... एक प्रेरणा है. आपसे समाज एवं देशहितमें कार्य होवें यह प्रार्थना.शुभ आशिष.
सम्माननीय श्री प्रशांत उईके जी, सेवा जौहार, मै आपके धैर्य और कडी मेहनत तथा अदम्य साहस को नमन करता हूँ, साथ ही बहुत बहुत बधाई एवं अनन्त हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ, रमेश उईके छिन्दवाडा म प्र
सच मे छोटे भाई आज पहली बार आपको सुना जानता तो था की आप बैतूल से है पर इतना संघर्ष किये हैं आपने ये नहीं मालूम और अंततः सफलता मिली मुझे आपमे गर्व है आप उन सभी भाई बहनों के लिए प्रेणना स्वरुप हो जो संघर्ष को अपनी शक्ति बनाते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो हम आपसे मिलना चाहते हैं
हार्दिक बधाई हमारे प्रशांत बेटे को डिप्टी कलेक्टर बन के दिखा दियाआपके मेहनतआपके मजबूत हौसला को प्रणाम करता हूं आप समाज के लिए दर्पण हो आप दर्पण बने रहनाबहुत-बहुत बधाई आपकी सफलता को आपको
तैयारी के दौरान कितने ही त्याग किये होंगे, न जाने कितनी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा होगा इन सबको मात्र 20 मिनिट में बता पाना संभव नही है। आपकी मेहनत ने अपना परिणाम दिया है। भविष्य के लिए आपको अनेको शुभकामनाएं 🎉🎉
सच में इस वीडियो ने मुझे अपनी हारी हुई ज़िंदगी में फिर से कुछ कर गुजरने व मुसीबतों से लड़ने के लिए प्रेरित किया ॥ मैं आदरणीय प्रशांत जी को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहूँगा 🙏🙏
वाकई , आपने संघर्ष किया और उस समय हिम्मत नही खोई जहां लोग अक्सर अपनी परिस्थितियों का जिम्मेदार किस्मत को मान लेते हैं, सलाम करता हूं , आपकी हिम्मत और आपके जज्बे को🙏🙏🙏
डेप्यूटी कलेक्टर बन गए आप जानकर बहुत खुशी हुई ढेर सारा आशीर्वाद अच्छा सच्चा अनुकरण वीडियो मेरी भी ट्विटर और ग्रुप में अभी अभी जारी ईश्वर आपका भाड़ा करें अकेला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
🤣🤣🤣पर एम पी पी एस सी मे फोर्फ भरने की न्यूनतम उम्र तो 21 साल हे ओर यदि कोई 21 साल से कम उम्र का व्यक्ति फॉर्म भरने की कोशिस भी कर्ता हे तो फॉर्म सम्मिट ही न्ही होता हे ओर पेपर पास से ले कर मेरिट मे पुरा 1 साल लग जाता हे तो फिर ये केसा डी एस पी हुआ जो 20 साल मे बन गया कोई भी व्यक्ति गूगल पर एम पी पी एस सी साईट पर जा कर सर्च करके देख सक्ता हे ये जोस टोक वाले रिसर्च नही करते हे क्या की लोगो को बस चुतिया बनना हे ओर लोग बन भी रहे हे गजब हे यर🤣🤣🤣🤣
@@kaizakiarata9313 🤣🤣🤣पर एम पी पी एस सी मे फोर्फ भरने की न्यूनतम उम्र तो 21 साल हे ओर यदि कोई 21 साल से कम उम्र का व्यक्ति फॉर्म भरने की कोशिस भी कर्ता हे तो फॉर्म सम्मिट ही न्ही होता हे ओर पेपर पास से ले कर मेरिट मे पुरा 1 साल लग जाता हे तो फिर ये केसा डी एस पी हुआ जो 20 साल मे बन गया कोई भी व्यक्ति गूगल पर एम पी पी एस सी साईट पर जा कर सर्च करके देख सक्ता हे ये जोस टोक वाले रिसर्च नही करते हे क्या की लोगो को बस चुतिया बनना हे ओर लोग बन भी रहे हे गजब हे यर🤣🤣🤣🤣
सच में भैया का संघर्ष बहुत चुनौतियों वाला रहा । अंततः भैया ने अपनी मेहनत के दम पर उन सभी लोगो का मुंह भी बंद करा दिया और एक और बार अपने माता पिता को गौरांवित किया।❤❤
Deputy collector Prashant को लाख लाख हार्दिक बधाई आपने अपना अनुभव सभी के साथ जोश के माध्यम से सांझा किया जो बहुत से परीक्षा की तैयारी कर रहे नौजवानों को हिम्मत देगा । God bless you.
आपके जोश, हिम्मत और विश्वास हम सबके लिए मिशाल है आपकी सच्चाई और मेहनत से सबको सीखना चाहिए।आपकी लगन ने आपको सफलता मिली इस सफलता से मुझे भी बहुत खुशी हुई। शुभकामनाएं 💐
बहुत-बहुत बधाई हो डिप्टी कलेक्टर बने देख मैं बहुत खुश हूं, प्रशांत बहुत शांत स्वभाव और बहुत मेहनती लड़का है, आज पहली बार कॉलेज के बाद देख रही हूं, बहुत खुशी हो रही है, ! बधाई हो ..... ...all the best 👍
Really heart touching....♥️ सर इतना ज्यादा संघर्ष और इतना ज्यादा हिम्मती मैने आज तक नही देखा🥺🥺 आपसे बहुत ही ज्यादा प्रेरणा मिली है हमको..अब मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और जब सभी demotivate हूंगा तो आपकी यही वीडियो देख लूंगा Thank you so much sir 🙏
आप लोग बड़े आदमी हो साहब हम किसान लोग के बच्चे डिग्रियां लेकर घूम रहे है चपरासी भी नही बन पा रहे है और आप इतने बड़े पोस्ट से रिजाइन करके फिर बड़े पोस्ट में ज्वॉइन कर लिए वाह मेरे दोस्त वाह 😢😢😢😢
Example of :- Agar kisi cheez ko dil se chaho ... to puri kainaat usse tumse milane ki koshish mein lag jaati hai❤ Love u Brother 🎉 n Congratulations 🎊 ❤
जीवन एक संघर्ष है, जो करता है वो जीतता जरूर है। प्रशांत जी एक दिन ऐसा भी आयेगा कि आप IAS OFFICER बनोगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। हीरालाल पेंदरो धामनोद
जिंदगी उसी के साथ खेलती है जो उस खेल का खिलाड़ी हो बाकी तो दुनिया अनाड़ी से भरी पड़ी है आपके जज्बे को सलाम आपके जीवन की कहानी सुनकर बहुत अच्छा लगा सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित कभी नहीं होंगा वक्त की मार सुख दुख जीवन के दो पहिए हैं🎉🎉❤❤
Another Inspiring Story… Kudos to you Sir 👏👏👏 Sangarsh ke din and bhut sara pain apne sab jhela hai or iske beech nirantar mehnat kar pana hi apne aap me achievement hai.. Shukriya @joshtalk ka bhi jo inke maadhyam se esi stories logo tak phuch paa rahi hai 😊
Jitni sahjta se aapne apni kahaani btayi h sir ye utna hi tough hua hoga aapke lie......bhut bhut badhaiyaaaan aapko. may god give more and more strength....
अत्यंत प्रेरणादायक ।विपरीत परस्थितियों को आपने अपने मनोबल के आड़े नहीं आने दिया।हार नहीं मानी।आपकी कठोर मेहनत और लगन को सैल्यूट। होनहार विरवान के होय चीकने पात। हिम्मत करने वालों का ईश्वर देता साथ।
A mesmerizing and inspirational tale by the MP PSC topper Sh. Prashant Uikey, a source of motivation and enormous energy for the aspirants from all walks of life....❤❤
आप का इस कठिन परिस्थितयो मे भी संयमित होकर दृढ़ होना और सारी परेशानीयो को दरकिनार कर अपने लक्ष्य के प्रति सकंल्पित होना। हमे हमारे जीवन के प्रति बहुत प्रेरणा और दृढ़ साहस देता है।
God never forget your hard work because of that you succeed in your life for your family. God will give everyone likes you to share your father's future. God bless you always..
जो जहां पर है और अपने जीवन में अपने परिवार में खुश है और सब का भरण-पोषण हो रहा है तो उसे भी भगवान का धन्यवाद करना चाहिए अब जरूरी तो नहीं है कि सब कलेक्टर बन जाएं बस इमानदारी से जीवन जिए अगर किसी का भला नहीं कर सकते तो किसी का बुरा ना करें अगर किसी को सुख नहीं दे सकते तो किसी को दुख ना दें आप की कहानी बहुत अच्छी लगी ❤❤
Prashant beta... I really don't know whether you are going to read these comments or not.... Your experience made me cry throughout this video...at the end I cried a lot...yeh toh khushi ke aansu the. God Bless You beta. Your parents are very lucky to have you as their son and you are much more lucky to have such religious parents... Bahut khush raho. Bahut zyada khush raho. Apne family ka poora poora khayal rakhna. You know what Prashant...at the end I really wanted to hear something very good about your leg condition... Anyways... I am not on social media. Only on UA-cam videos I can comment and express my feelings. I will pray for your good health. God Bless You beta... Today is my Birthday... I am 47 years old today... You really really made my day. Much Love beta. Bahut saara dil se aashirwad... Bahut tarakki karo... Bahut khush raho...
बहुत बहुत धन्यवाद मैम , मैंने आपका कॉमेंट पढ़ लिया है और दिल से खुशी हुई इतना स्नेह और ममत्व देख कर और हां मैम अब मैं ठीक से चल पाता हूं आप चिंता न करें मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉🎉🎉 आप बेटा समझकर आशीर्वाद प्रदान करें
बहुत बहुत बधाईयां प्रशांत आप जैसी समझ और कुछ अच्छा करने की चाह ईश्वर हर बच्चे को दे, धन्य है वो माता पिता जिसने आप जैसे चिराग जन्म दिया 🙏🙏 प्रशांत आप उम्र बहुत कम है आप UPSC तैयारी क्यों नहीं करते एक बार अवश्य प्रयास करें।
प्रिय प्रशान्त। आपका दुखद वृत्तान्त सुना। मुझे रोना आ गया। आपके धैर्य और आपकी हिम्मत को दाद देता हूं। पुनः पी.एस.सी. में कोशिस की। " कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती " -- गीत के इस पंक्ति को आपने चरितार्थ किया है। आपका काँटो भरा पथ हम सबके लिए अनुकरणीय है।
एक एक पल मरना होता हैं अपने सपने के लिए। ये ऐसा होता हैं जैसे नई नई साइकिल चलाना सीखे हों अगर भटके तो धड़ाम से गिर जाएंगे। Very inspire session भैया जी❤
Apne PCS mains ki pariksha ki tension bhari raat me subha 4 bje ye vdo dekh rhi hoon... Sach me inki kahani ne ek naya josh bhar diya✨ Shuru me kuchh palo k liye mai rone lagi thi... "अंत तक हार न मानना ही जीतना है "
Moment When your results came out sitting in that 10x10 room....... aaahhhhhh, couldn't stop rolling down my tears!!! 😢 ! Hope all the best for your coming journey... N hope the Struggerls of today take a good lesson from this talk and be motivated! Best of luck🙏👍
Prashant सर ऐसी video देखने के बाद और ऐसी story सुनने के बाद बहुत motivation आता है, कि मैं भी ऐसा कर सकता हू लेकिन ओ motivation थोड़ी देर बाद या थोड़े दिन बाद खत्म हो जाता है। 👏👏
आप बहुत हिम्मती और मेहनती व्यक्ति हैं बहुत बधाई आपको व परिवार को।
प्रशांत भईया की कहानी वाकई बेहद प्रेरणादायक है✨❣️🙌
Thanks for watching ✨❤️
I'm glad you liked the story ❤️
❤
Praiseable
8 ok ok i88iiií89i ki ⁸⁸8 ii@@prashantuikey1661
⁰00😊😊@@prashantuikey1661
लाख दलदल हो ,पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही,ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में,पानी रुक नही सकता,
बर्फ बनने तक, हौसला बनाये रखिये !! 😊😊😊
Wah shayari ka jawab nahi 😊👌
Nice sayari ❤
Wah g wah
@@muktaralam56061:48 Kajal cartoon de do
Divyanshu Ko dikha do aalu kachalu❤
Dhairya 🎉
मेरी भी कहानी बिल्कुल आपकी तरह है मेरे सिलेक्शन 2017 में आर्मी में हुआ था कुछ टाइम बाद मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया और मुझे 2019 में जॉब से निकाल दिया मेरे आर्मी के जो कमांडिंग ऑफिसर थे उहोंने ने बोले बेटा आप कभी दुबारा कभी किसी भी फोर्स में नही आ सकते पैर फ्रैक्चर की वजह से गांव के लोग और रिश्तेदार उल्टा सीधा बोलने लगे की इसको फौज से भागा दिया कोई बोला इसकी जॉब लगी ही नही झूठ बोल रहा था और जॉब जाने से कुछ महीने पहले पापा भी हमको हमेशा के लिए छोड़ के चले गय थे उस टाइम यह लगता था जिदंगी में कुछ बचा ही नही है जीने के लिए कई बार सुसाइड करने की कोशिश की लेकिन एक दिन दिमाग में आया मां का क्या होगा फिर दुबारा तैयारी शुरू की ओर 2022 में SSB में सिलेक्शन हो गया
Jai hind 🇮🇳✍️🙏 Mera bharat mahan
Ishwar apko hamesha khush rakhe ap sache yodha hn.
👍👌
Supper bhaiya 🎉
😮
आपके की जीवन की घटना और सहने का और उस से उबरने का अंदाज और बात करने का अंदाज दिल को छू गया
प्रशांत बेटा, तेरे टाॅपर चयन के लिए बधाई. तेरी मेहनत, जिद , खुद पर भरोसा , फॅमिली के प्रती जिम्मेवारी काअहसास ... एक प्रेरणा है. आपसे समाज एवं देशहितमें कार्य होवें यह प्रार्थना.शुभ आशिष.
सम्माननीय श्री प्रशांत उईके जी, सेवा जौहार, मै आपके धैर्य और कडी मेहनत तथा अदम्य साहस को नमन करता हूँ, साथ ही बहुत बहुत बधाई एवं अनन्त हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ, रमेश उईके छिन्दवाडा म प्र
इतनी कठिन परस्थितियों के बाबजूद आपका साहसी बने रहना वाकई काबिल ए तारीफ है.
Thanks for watching ✨❤️
I'm glad you liked the story ❤️
Wow you are a really hero
Jai hind
सच मे छोटे भाई आज पहली बार आपको सुना जानता तो था की आप बैतूल से है पर इतना संघर्ष किये हैं आपने ये नहीं मालूम और अंततः सफलता मिली मुझे आपमे गर्व है आप उन सभी भाई बहनों के लिए प्रेणना स्वरुप हो जो संघर्ष को अपनी शक्ति बनाते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो हम आपसे मिलना चाहते हैं
बिलकुल मिलेंगे भाईसाहब
जब आप सफल होते है तब पूरी
दुनिया आपके साथ होती है
संघर्ष के वक्त कोई नही होता।।
Salute u bhai🎉🎉
हार्दिक बधाई हमारे प्रशांत बेटे को डिप्टी कलेक्टर बन के दिखा दियाआपके मेहनतआपके मजबूत हौसला को प्रणाम करता हूं आप समाज के लिए दर्पण हो आप दर्पण बने रहनाबहुत-बहुत बधाई आपकी सफलता को आपको
तैयारी के दौरान कितने ही त्याग किये होंगे, न जाने कितनी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा होगा इन सबको मात्र 20 मिनिट में बता पाना संभव नही है। आपकी मेहनत ने अपना परिणाम दिया है। भविष्य के लिए आपको अनेको शुभकामनाएं 🎉🎉
Right
सच में इस वीडियो ने मुझे अपनी हारी हुई ज़िंदगी में फिर से कुछ कर गुजरने व मुसीबतों से लड़ने के लिए प्रेरित किया ॥
मैं आदरणीय प्रशांत जी को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहूँगा 🙏🙏
Beta... Jahan pe bhi ho, jaise bhi ho, bass uth jao... This is life. You need to fight for what you want. God Bless You... Do well in your life...
मेहनत पर विश्वास रखना ही सफलता की ओर रास्ता बनाता।
बहुत अच्छी बात कही, प्रत्येक व्यक्ति को जवाब देने की जगह सबको जवाब अपने परिणामों से दिया जाय ❤❤💯💯🔥🙏
छक्का वहीं मरता है जो लगन से , मन से खेलता है।❤❤
Very nice struggle for you
यह वीडियो टूटे हुए और जीवन से हारे हुए व्यक्ति के लिए एक नया उजाला दिखाने और फिर उम्मीदों की किरण के ज़रिये अपने लक्ष्य तक पहुँचने का माध्यम है 😘😘❤❤
Thanks for watching ✨❤️
I'm glad you liked the story ❤️
वाकई , आपने संघर्ष किया और उस समय हिम्मत नही खोई जहां लोग अक्सर अपनी परिस्थितियों का जिम्मेदार किस्मत को मान लेते हैं, सलाम करता हूं , आपकी हिम्मत और आपके जज्बे को🙏🙏🙏
डेप्यूटी कलेक्टर बन गए आप जानकर बहुत खुशी हुई ढेर सारा आशीर्वाद अच्छा सच्चा अनुकरण वीडियो मेरी भी ट्विटर और ग्रुप में अभी अभी जारी ईश्वर आपका भाड़ा करें अकेला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
आपको यकीन नही होगा लेकिन अभी मैं शून्य हो चुकी हूं ...प्रणाम है आपकी जज्बे और मेहनत को 🙏🙏🙏
ज़िंदगी खेलती भी उसी के साथ हैं ,जो खिलाड़ी बेहतरीन होता हैं ❤❤ bahot hard sir
Thanks for watching ✨❤️
I'm glad you liked the story ❤️
Yes😊
❤❤❤❤❤thanks I am very very happy
❤
@@prashantuikey1661❤
अगर किसी चीज को पूरी सिद्धत से चाहो तो सारी कायनात उसे मिलाने के साजिश में लग जाती हैं।..❤️❤️💯💯
Verry good sir ji
प्रशांत भईया ज़िन्दगी उसी के साथ खेलती हैं.. जो खिलाड़ी बेहतरीन होता हैं ❤
❤
❤❤
❤
बहुत ही सुंदर वक्तव्य , बहुत कम उम्र में ज्ञान का सागर हैं आप l
जय हिन्द
तुम्हारी संघर्ष सुनकर रोना आ गया बेटा।
बहुत बहुत बधाई
Aap ho unki mother?
🤣🤣🤣पर एम पी पी एस सी मे फोर्फ भरने की न्यूनतम उम्र तो 21 साल हे ओर यदि कोई 21 साल से कम उम्र का व्यक्ति फॉर्म भरने की कोशिस भी कर्ता हे तो फॉर्म सम्मिट ही न्ही होता हे ओर पेपर पास से ले कर मेरिट मे पुरा 1 साल लग जाता हे तो फिर ये केसा डी एस पी हुआ जो 20 साल मे बन गया कोई भी व्यक्ति गूगल पर एम पी पी एस सी साईट पर जा कर सर्च करके देख सक्ता हे
ये जोस टोक वाले रिसर्च नही करते हे क्या की लोगो को बस चुतिया बनना हे ओर लोग बन भी रहे हे गजब हे यर🤣🤣🤣🤣
@@kaizakiarata9313 🤣🤣🤣पर एम पी पी एस सी मे फोर्फ भरने की न्यूनतम उम्र तो 21 साल हे ओर यदि कोई 21 साल से कम उम्र का व्यक्ति फॉर्म भरने की कोशिस भी कर्ता हे तो फॉर्म सम्मिट ही न्ही होता हे ओर पेपर पास से ले कर मेरिट मे पुरा 1 साल लग जाता हे तो फिर ये केसा डी एस पी हुआ जो 20 साल मे बन गया कोई भी व्यक्ति गूगल पर एम पी पी एस सी साईट पर जा कर सर्च करके देख सक्ता हे
ये जोस टोक वाले रिसर्च नही करते हे क्या की लोगो को बस चुतिया बनना हे ओर लोग बन भी रहे हे गजब हे यर🤣🤣🤣🤣
@@mukeshjatav3077 किसी भी सिविल सेवा मे मिनिमम age 21 hoti hi hai
सच में भैया का संघर्ष बहुत चुनौतियों वाला रहा ।
अंततः भैया ने अपनी मेहनत के दम पर उन सभी लोगो का मुंह भी बंद करा दिया और एक और बार अपने माता पिता को गौरांवित किया।❤❤
जिंदगी उसी के साथ खेलती है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है। ,सलाम है सर आपके संघर्ष को👏🏻
Deputy collector Prashant को लाख लाख हार्दिक बधाई आपने अपना अनुभव सभी के साथ जोश के माध्यम से सांझा किया जो बहुत से परीक्षा की तैयारी कर रहे नौजवानों को हिम्मत देगा । God bless you.
आपके जोश, हिम्मत और विश्वास हम सबके लिए मिशाल है आपकी सच्चाई और मेहनत से सबको सीखना चाहिए।आपकी लगन ने आपको सफलता मिली इस सफलता से मुझे भी बहुत खुशी हुई। शुभकामनाएं 💐
बहुत-बहुत बधाई हो डिप्टी कलेक्टर बने देख मैं बहुत खुश हूं, प्रशांत बहुत शांत स्वभाव और बहुत मेहनती लड़का है, आज पहली बार कॉलेज के बाद देख रही हूं, बहुत खुशी हो रही है, ! बधाई हो ..... ...all the best 👍
Konse college se the.
राह संघर्ष की जो चलता है वही इतिहास को रचता है । आपकी कहानी हमारे प्रेरणास्रोत।🙏
Really heart touching....♥️
सर इतना ज्यादा संघर्ष और इतना ज्यादा हिम्मती मैने आज तक नही देखा🥺🥺
आपसे बहुत ही ज्यादा प्रेरणा मिली है हमको..अब मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और जब सभी demotivate हूंगा तो आपकी यही वीडियो देख लूंगा
Thank you so much sir 🙏
बहुत ही इमोशनल स्टोरी है आपकी आंखों से आंसू की धारा बह रही है भाई
स्वागत है प्रशान्त भाई इस जहां में आपका आपकी संघर्ष कि कहानियां सुन के आंखों में आंसू आगे जय हिन्द तह दिल से
आप लोग बड़े आदमी हो साहब हम किसान लोग के बच्चे डिग्रियां लेकर घूम रहे है चपरासी भी नही बन पा रहे है और आप इतने बड़े पोस्ट से रिजाइन करके फिर बड़े पोस्ट में ज्वॉइन कर लिए वाह मेरे दोस्त वाह 😢😢😢😢
Bhai kisan ke bachche ko sb kam dhena rhata hai bhai.
Jb target ek pr ho to Manjil aasan hai
@@amarkushwah7123 bhai to bina dekhe gujara bhi nhi hota h
Bhai garib aur amir shiksha nai dekhto ok mehnat bhi to dekh sir ki
Mehnat ki nai jati garib hu rote rahte kuchh log
Kyoki aapne bs dgree li h padhayi nhi ki
Example of :-
Agar kisi cheez ko dil se chaho ... to puri kainaat usse tumse milane ki koshish mein lag jaati hai❤
Love u Brother 🎉 n Congratulations 🎊 ❤
*अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है!!...... ALL THE BEST 👍👍*
Thank you didi
100💯💯💯💯
Thanks for watching ✨❤️
I'm glad you liked the story ❤️
seva johar sir ❤❤❤❤❤🎉🎉
U r absolutely right dear
जीवन एक संघर्ष है, जो करता है वो जीतता जरूर है। प्रशांत जी एक दिन ऐसा भी आयेगा कि आप IAS OFFICER बनोगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।
हीरालाल पेंदरो धामनोद
❤
Deupty collector mytlb ias hi hota hai😅
@@shivam_rana_299mppsc se bna hai na ki upsc se 😅?
@@shortlover9919 psc se bnoge to ias nhi kaha jata kya
@@shivam_rana_299Obviously nhi Kahan jata bhai
जिंदगी उसी के साथ खेलती है जो उस खेल का खिलाड़ी हो बाकी तो दुनिया अनाड़ी से भरी पड़ी है आपके जज्बे को सलाम आपके जीवन की कहानी सुनकर बहुत अच्छा लगा सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित कभी नहीं होंगा वक्त की मार सुख दुख जीवन के दो पहिए हैं🎉🎉❤❤
उईके सर को मेरा बहुत बहुत प्रणाम सर मैं आपको गुरु के रूप में मानता हूं और गुरु मानताहूं कई दिनों से गुरु की तलाश थी आज मुझे आप मिल गए
रोना आ गया बेटा आपका कहानी सुनकर
Another Inspiring Story…
Kudos to you Sir 👏👏👏
Sangarsh ke din and bhut sara pain apne sab jhela hai or iske beech nirantar mehnat kar pana hi apne aap me achievement hai..
Shukriya @joshtalk ka bhi jo inke maadhyam se esi stories logo tak phuch paa rahi hai 😊
Thanks for watching ✨❤️
I'm glad you liked the story ❤️
मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत है l
जिंदगी भी उसी के साथ खेलती है जो खिलाडी बेहतरीन होता है l
Congratulation sir❤❤
Prashant uikey sir ki speech se 😭rona aa gya. ❤se salute sir.👌
बहुत अच्छी... सीख मिलती आपकी.. जीवन की इस सच को सुनके..! ❤️❤️🙏🙏🙏
बहुत बहुत बधाई इतने साहस के साथ संघर्ष किया
बहुत हिम्मत का काम किया है आपने। आपने हमारे बैतूल जिला का नाम रोशन किया सर I salute your courage 🎉🎉
Jitni sahjta se aapne apni kahaani btayi h sir ye utna hi tough hua hoga aapke lie......bhut bhut badhaiyaaaan aapko. may god give more and more strength....
चलते रहो ज़िंदगी चलने का नाम है ❤
आपकी कहानी बहुत ही प्रेरणादायक थी सर आपको प्रणाम आपको डिप्टी कलेक्टर बनने की बहुत बहुत बधाई 🙏
अत्यंत प्रेरणादायक ।विपरीत परस्थितियों को आपने अपने मनोबल के आड़े नहीं आने दिया।हार नहीं मानी।आपकी कठोर मेहनत और लगन को सैल्यूट।
होनहार विरवान के होय चीकने पात।
हिम्मत करने वालों का ईश्वर देता साथ।
बेहतर से भी और बेहतर करने वाले लोग बहुत कम होते है। और आप यकिनन बेहतरीन हो सर जय हिंद
बहुत खुब भैया, आपका संघर्ष हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं!
सादर नमन
Aap bahut himmatwale insaan hai ,,, aur papa bhi apke bahut acche hai ki unhone hamesha saport kiya apko
आपके बोलने और विचार से ही ऑफिसर है सर 🙏🇮🇳🙏इतने खुशी और दुखी के मौके में भी आपके बोलने का तरीका नही बदला बहुत ही प्रेरणादायक है सर
Pride of Betul. Salute to you Prashant Sir.✌️✌️🙏😊
A mesmerizing and inspirational tale by the MP PSC topper Sh. Prashant Uikey, a source of motivation and enormous energy for the aspirants from all walks of life....❤❤
Prashant Bnbata
Thankyou for ambitious। activity God lead you ahead in the whole life
जिंदगी के असली हीरो को सलाम है 🙏🙏👏👏👏
आप का इस कठिन परिस्थितयो मे भी संयमित होकर दृढ़ होना और सारी परेशानीयो को दरकिनार कर अपने लक्ष्य के प्रति सकंल्पित होना।
हमे हमारे जीवन के प्रति बहुत प्रेरणा और दृढ़ साहस देता है।
वेरी ब्यूटीफुल लाजवाबसुपर😊😊😊😊😊
*जीतने का मतलब कहीं एक जगह पहुंच जाना नहीं है, बल्कि अंत तक हार नही मानना ही असली जीत है!!* 🎯🇮🇳🚔🙏
ka
God never forget your hard work because of that you succeed in your life for your family. God will give everyone likes you to share your father's future. God bless you always..
Kaw kahe
Bahut shi baat kahi Rakesh ji ❤❤
जो जहां पर है और अपने जीवन में अपने परिवार में खुश है और सब का भरण-पोषण हो रहा है तो उसे भी भगवान का धन्यवाद करना चाहिए अब जरूरी तो नहीं है कि सब कलेक्टर बन जाएं बस इमानदारी से जीवन जिए अगर किसी का भला नहीं कर सकते तो किसी का बुरा ना करें अगर किसी को सुख नहीं दे सकते तो किसी को दुख ना दें आप की कहानी बहुत अच्छी लगी ❤❤
मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है 🎉🎉🎉❤❤❤❤
Hare Krishna 🙏🚩
सही दिशा में मेहनत करते रहें
जो मिलना है वो सही समय आने पर खुद मिल जायेगा
आपने आदिवासी समाज का और बैतूल जिले का नाम रोशन किया हैं । Thankyou
बिना सफलता के शीर्षक के संघर्ष की कहानियाँ कोई नहीं सुनता बहुत बहुत बधाई प्रशांत जी
Bhot hi sunder shabdo me aapna apna Anubhav btaya sir ,thanku so much,sunker acha lga kafi prerna mili.
Aapki kahani sunkar main shunya Ho Gaya proud of you Prashant bhaiya,,,,
सभी बचों को परेशानी से घबराना नही चाहिए संघर्ष करने से सफलता जरूर मिलेगी संघर्ष करने के लिए धन्यबाद
Prashant beta... I really don't know whether you are going to read these comments or not.... Your experience made me cry throughout this video...at the end I cried a lot...yeh toh khushi ke aansu the. God Bless You beta. Your parents are very lucky to have you as their son and you are much more lucky to have such religious parents... Bahut khush raho. Bahut zyada khush raho. Apne family ka poora poora khayal rakhna. You know what Prashant...at the end I really wanted to hear something very good about your leg condition... Anyways... I am not on social media. Only on UA-cam videos I can comment and express my feelings. I will pray for your good health. God Bless You beta... Today is my Birthday... I am 47 years old today... You really really made my day. Much Love beta. Bahut saara dil se aashirwad... Bahut tarakki karo... Bahut khush raho...
बहुत बहुत धन्यवाद मैम , मैंने आपका कॉमेंट पढ़ लिया है और दिल से खुशी हुई इतना स्नेह और ममत्व देख कर और हां मैम अब मैं ठीक से चल पाता हूं आप चिंता न करें मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 🎉🎉🎉 आप बेटा समझकर आशीर्वाद प्रदान करें
Happy birthday❤
Happiest Birthday mam... ❤❤❤🎉
Happy Birthday 🎉 ma'am
Happy Birthday!🥳❤ Wish you good health and more happiness in your life..😊
बहुत बहुत बधाईयां प्रशांत आप जैसी समझ और कुछ अच्छा करने की चाह ईश्वर हर बच्चे को दे, धन्य है वो माता पिता जिसने आप जैसे चिराग जन्म दिया 🙏🙏 प्रशांत आप उम्र बहुत कम है आप UPSC तैयारी क्यों नहीं करते एक बार अवश्य प्रयास करें।
आपकी कहानी वाकई में बहुत ही प्रेरणादाई है बहुत बहुत बधाई हो sir ji 🙏🙏
बहुत बहादुर हो यार प्रशांत बहुत आगे तक पहुंचेंगे ❤
प्रिय प्रशान्त। आपका दुखद वृत्तान्त सुना। मुझे रोना आ गया। आपके धैर्य और आपकी हिम्मत को दाद देता हूं। पुनः पी.एस.सी. में कोशिस की। " कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती " --
गीत के इस पंक्ति को आपने चरितार्थ किया है। आपका काँटो भरा पथ हम सबके लिए अनुकरणीय है।
Meri aankho me aansu aa gaye aapki story sun ke❤
Thanks for watching ✨❤️
I'm glad you liked the story ❤️
My soul is trembling by listening this sotry❣️ ..just i got a another motivation to become a DSP 🔥
एक एक पल मरना होता हैं अपने सपने के लिए।
ये ऐसा होता हैं जैसे नई नई साइकिल चलाना सीखे हों
अगर भटके तो धड़ाम से गिर जाएंगे।
Very inspire session भैया जी❤
जो लोग किस्मत को नही मानते यह वीडियो उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है 💯💯🙏
जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते हैं
पत्थर भी ज्यादा उसी पर पड़ते हैं
जय हिन्द प्रशांत भईया
Prasant ji really apki bate sunkar fir se geene ka man kerta hai dhariya nahi khona hai.Thanks to teach us the lesson of life.Salute you sir👍🏻
प्रशांत भाई जी आपके जज्बे और हौसले को सलाम हे। बहुत खुशी हुई आपकी संघर्षिल लाइफ की दासता सुन । बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं 🎉🎉
संघर्स का नाम ही एक जिन्दगी है
Apne PCS mains ki pariksha ki tension bhari raat me subha 4 bje ye vdo dekh rhi hoon... Sach me inki kahani ne ek naya josh bhar diya✨
Shuru me kuchh palo k liye mai rone lagi thi...
"अंत तक हार न मानना ही जीतना है "
Moment When your results came out sitting in that 10x10 room....... aaahhhhhh, couldn't stop rolling down my tears!!! 😢 ! Hope all the best for your coming journey... N hope the Struggerls of today take a good lesson from this talk and be motivated! Best of luck🙏👍
At a time when even 30 seconds reels seem longer, description of his real story within 19 minutes felt shorter.
Way to go brother ❤
True
समस्यायें रुकावट नहीं बन सकती, सफलता की❤🎉
Ur hard work always pays off .U just need to trust urself✨✨
जय हिन्द ।
आप खासकर युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत हैं ।
बहुत सारी बधाइयां ।
बहुत ही प्रेरणास्पद
You are very smart and hardworking person... Simplicity 😍👌
Mujhe badi khushi hui ki koi mere mp bhopal se or meri kast se josh telk tak pahuncha ❤❤❤❤
Prashant सर ऐसी video देखने के बाद और ऐसी story सुनने के बाद बहुत motivation आता है, कि मैं भी ऐसा कर सकता हू लेकिन ओ motivation थोड़ी देर बाद या थोड़े दिन बाद खत्म हो जाता है। 👏👏
बहुत सुन्दर कही है आपने जिंदगी में कोशिश करते रहिए और खुशियां आपको जरूर मिलेंगी और आपको बहुत बहुत बधाई हो
Aapne apni story sunakar hamare aansu nikal diya Aapko aapki is safalta ki hardik badhai 🌹
God bless you 🙏
Congratulations Deputy collector Prashant Sir 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉
Ap Real hero hai & Aspirants ke aspirations hai .
ધન્ય છે સાહેબ તમારી હિંમત અને ધીરજ ને .. one of the best motivation speech for every civil services aspirants....... 🙏🙏🙏
Sachi vat
@@mayankvadgama8211સાચી વાત
Congratulations Bhai
हौंसले बुलंद हैं, तो मंज़िल आपके कदमों में होगी।
कुछ लोगो का काम ही ऐसा होता जो दूसरों के खुशियों से चिढ़ते हैं
Hearty congratulations Mr. Prashant Sir.Hats off to your never give up attitude. May God bless you and your family.