Wanderer Bros.
Wanderer Bros.
  • 4
  • 39 380
Most helpful vlog on Kedarnath Yatra - 2020 || The Complete story || Cinematic Vlog during Corona ||
अपनी यात्रा के तीसरे दिन अन्ततः हम केदारनाथ पहुँच चुके थे , रात को जब हम पहुचे तो अंधेरे की वजह से कुछ साफ नहीं दिख रहा था, लेकिन सबेरे जब आंखें खुली तो मैं स्तब्ध रह गया, हल्की बर्फ की चादर लपेटे केदार घाटी और बादलों की दौड़-भाग के बीच अपनी छटां बिखेरता केदारनाथ मंदिर, मानो सामने साक्षात महादेव खड़े हो । मैं अगले एक मिनट तक बिल्कुल निःशब्द सा केदारनाथ मंदिर को एकटक देखता रहा जैसे प्राण ही ना हो । पूरे बदन में बिजली सी कौंध गयी थी,मेरा रोम-रोम ऊर्जावान हो उठा था ,कुछ देर बाद मैंने अपनी पूरी ताकत एकत्र की और जोर से चिल्लाया "हर-हर महादेव" । घाटी में आवाज़ टकरा कर पूरी घाटी गूंज उठी "हर-हर महादेव। मेरे चेहरे पर एक विजयी मुस्कान थी, 1 मिनट के 100 वें हिस्से में ही ये एहसास हो गया था कि सँसार की आधुनिकता से दूर, जीवन और मृत्य से परे कोई तो है जो इन पहाड़ो में बैठे-बैठे सृष्टि का संतुलन बनाये हुए है । नजर दौड़ाई तो चारों तरफ लोग फ़ोटो और वीडियो खिंचाने की होड़ में थे, मैं बिना रुके सीधा मंदिर की ओर बढ़ता गया,पाँव जमीन पर नही पड़ रहे थे ,मंदिर के दरवाजे पर पहुंचा तो पाया कि कोरोना के वजह से मंदिर का मुख्य द्वार बंद है, दिल बैठ सा गया ऐसा लगा जैसे किसी ने खूबसूरत से स्वप्न से जगा दिया हो परंतु काफी प्रयासों के बाद देखा तो पाया एक झरोखे से भगवान भोलेनाथ की पिंडी दिख रही थी । भगवान ने अपने भक्त को पूर्णतयः निराश नही किया था । दर्शन होते ही ऐसी दिव्य अनुभूति हुई जो आज तक जीवन मे पहले नहीं हुई थी ऐसा लगने लगा जैसे आज तक का जो जीवन व्यतीत किया वो तो अनायास ही सांसारिक सुख सुविधाओं की धर-पकड़ में व्यर्थ कर दिया । शिवलिंग को स्पर्श ना कर पाने की कसक तो अब भी मन मे थी , ऐसी इच्छा हो रही थी महादेव को गले लगा ये शिकायत करने की, की इतनी देर क्यों लगा दी जीवन का असली अर्थ समझाने में परंतु ये संभव ना था । करीब 2 घंटे तक मंदिर प्रांगण में यूं ही बैठा रहा फिर पास में ही स्थित काल भैरव जी मंदिर की ओर निकल गया । भैरव मंदिर केदारनाथ मंदिर से ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से भैरव मंदिर से केदारघाटी की खूबसूरती देखते ही बनती है । भैरव मंदिर से लौटते-लौटते दिन ढलने वाला था और संध्या आरती का समय हो चुका था । करीब 1 घंटे तक चली आरती में एक एक क्षण महादेव के होने का सबूत दे रहे थे । आरती खत्म होने के बाद पुनः मैं करीब रात 10 बजे तक मंदिर के पास बैठा रहा । लेकिन ज्यों ज्यों रात बढ़ते जा रही थी मौसम उतना ही असहनीय होता जा रहा था सितंबर के मौसम में ही बहने वाली सर्द हवाएं ये चीख चीख कर कह रही थीं कि महादेव को योगी यूं ही नही कहा जाता सुख-दुख से बहुत ऊपर उठना पड़ता है शिव की भक्ति के लिए । रात काफी हो चुकी थी और अब मैं वापस होटल आ चुका था परंतु अभी भी नींद मुझसे कोसों दूर थी आधी रात तक यूं ही बिस्तर में करवटें बदलता रहा और इस ख्याल से दुखी होता रहा कि कल वापस लौट जाना है । अगली सुबह मैंने फिर मंदिर के दर्शन किये और आंखों में इस अविस्मरणीय दृश्य को बसाए हुए भारी मन से वापस गौरीकुंड के लिए ट्रैकिंग शुरू कर दी ।
कहने को तो इस छोटी सी उम्र में मैंने ढेरों यात्राएं की हैं , भारत के विभिन्न हिस्सों में गया हूँ लेकिन ये कहते हुए मेरे मन मे लेस मात्र भी संदेह नही है कि ये यात्रा मेरे जीवन की सबसे अद्भुत यात्रा रही । इस यात्रा के बाद मैंने खुद को स्वयं के और नजदीक पाया !
हर हर महादेव !!
previous video link- part-1=ua-cam.com/video/beskcWrxLtM/v-deo.html
part-2 = ua-cam.com/video/beskcWrxLtM/v-deo.html
Instagram : a_singh116
Devices used- One plus 7 pro
Dji osmo 3
Dji spark
Thanks Pandavaas for Amazing Kedarnath theme song ua-cam.com/users/pandavaas
Backgroung music credit:-ua-cam.com/channels/DByzvpYb7KIilP9siSv8xQ.html
ua-cam.com/video/l0ab4Goy8B8/v-deo.html
Переглядів: 1 926

Відео

Episode-2 Kedarnath Trek | Sonprayag to Kedaranath 22 kms | One of hardest Indian Religious Treks |
Переглядів 1,5 тис.3 роки тому
Thousands of pilgrims of different ages from all around the world come to visit the holy shrine of Kedarnath every year. The only way to reach the Kedarnath temple is the trek route of 20 km from Gaurikund. Kedarnath trek is one of the most hardest religious treks of India. For many pilgrims the trek seems to be exhausting and physically challenging as well. So they have an option to travel by ...
Kedarnath : Shiva's own Territory ||PART-1 || Gorkhpur to Kedarnath by bike || travel vlog ||
Переглядів 3,3 тис.3 роки тому
Kedarnath , None of us is unaware of this divine place. deep down we all have heart's desire to visit at least once there and get Shiva's blessings. although corona brought many sorrows with it but after lockdown ended it gave us opportunity to visit the holy shrine. Due to Covid-19 We had to face many travel restrictions but no obstacles were strong enough to stop us. we thought of making a vi...
Kushinagar Airport | Places to visit in Kushinagar | Land of Buddhism | Drone View
Переглядів 33 тис.4 роки тому
Kushinagar is an important Buddhist pilgrimage site, where Buddhists believe Gautama Buddha attained Parinirvana after his death. It is an international Buddhist pilgrimage centre. The followers of Buddhism, especially from Asian countries, wish to visit this place at least once in their lifetime. according to Ramayana it was built by King Kush, son of Rama, protagonist of the epic Ramayana For...